राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

हालाँकि दोनों ही बल्लेबाज़ एक के बाद एक करते हुए पवेलियन की ओर चलते बने| अंत में कुछ रन निकालकर लोअर ऑडर बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 90 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें नाथन कूल्टर नाइल ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया| तो दूसरी ओर से जेम्स नीशम ने 3 विकेट निकाला| वहीँ उनका साथ देते हुए जसप्रीत बुमराह ने भी 2 बल्लेबाजों का शिकार किया| लेकिन अब देखने वाली बात होंगी कि कितनी जल्दी मुंबई की टीम इस लक्ष्य को हासिल करते हुए अपने रन रेट को बेहतर बनती है|   

मुंबई के गेंदबाजों ने साबित किया कि वो क्यों दुनिया हिला देंगे हम बोलने का दावा करते हैं| बेहतरीन गेंदबाज़ी का नमूना पेश करते हुए रोहित की सेना यहाँ पर| राजस्थान ने अंतिम ओवर तक बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के सामने 91 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई राजस्थान की टीम ने 50 रन बनाते-बनाते अपने टॉप 5 खिलाड़ियों को गँवा दिया| जिसके बाद रन गति में काफी असर पड़ा लेकिन एक अहम साझेदारी राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया (12) ने डेविड मिलर (15) के साथ मिलकर किया और अपनी टीम को 70 रनों के पास ले गए|


19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई पारी समाप्त!! 90 रनों पर राजस्थान की पारी हुई समाप्त| मुंबई के सामने 91 रनों का लक्ष्य| इस आखिरी गेंद को कवर्स की तरफ खेला, सिंगल ही मिला|

19.5 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! फ़िज़!! गेंद के साथ साथ अब बल्ले सेभी अपना जलवा दिखाते हुए| रूम बनाकार आगे की गेंद पर उठाकर मार दिया अच्छा संपर्क हुआ और पूरे छह रन मिले|

19.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! रूम बनाकर मारने गए और मिस कर गए|

19.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ पर इस गेंद को ड्राइव किया लेकिन रन नहीं भागे बल्लेबाज़|

19.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| एक बार फिर से सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, रन नहीं मिला|

19.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| 83/9 राजस्थान|

18.5 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

18.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! चौथी सफलता नाथन के खाते में जाती हुई| गुड लेंथ से अंदर आई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेलना चाहा| मिस किया और अंदर आती गेंद सीधा स्टम्प्स को जा लगी| राजस्थान पूरी तरह से अपनी लय खो बैठी है यहाँ पर| मुंबई मुकाबले में ऊपर आ चुकी है|

18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

18.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! एक शानदार प्रयास कीपर द्वारा लेकिन ग्लव्स में नहीं आई बॉल| कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| कीपर ईशान ने अपने बाएँ ओर फुल लेंथ डाईव लगाई लेकिन गेंद को अपने दस्तानों में नहीं ले पाए|

18.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 78/8 राजस्थान|

17.5 ओवर (1 रन) फ्री हिट का कोई फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| यॉर्कर डाली गई जस्सी द्वारा जिसे लेग साइड पर मोड़ा और रन भाग लिया|

17.5 ओवर (1 रन) शॉर्ट पिच गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| गेंद की लाइन से खुद को हटाया| ओह!! ये तो नो बॉल हो गई| अगली गेंद फ्री हिट|

17.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

17.3 ओवर (0 रन) पहले बाउंसर और अब यॉर्कर!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से बैकफुट पर चले गए हैं| ब्लॉक किया उसे, रन नहीं मिलेगा|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं मिला|

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

कुलदीप यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.4 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! कूल्टर नाइल के खाते में जाती हुई तीसरी विकेट| 15 रन बनाकर मिलर भी लौट गए पवेलियन| ओह ये क्या रिव्यु लेने गए थे बल्लेबाज़, अम्पायर ने भी इशारा किया था लेकिन फिर उन्हें याद आया कि राजस्थान तो अपना रिव्यु पहले ही गंवा बैठी थी| डेड प्लम्ब था ये अगर रिव्यु रहता भी तो बच नहीं पाते बल्लेबाज़| गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद| बैकफुट से उसे खेलने गए मिलर| उछाल से बीट हुए| नी रोल के काफी नीचे लगी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसके बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया|

16.3 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| फील्डर डीप में तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|

16.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

16.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

कुलदीप यादव को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है...

15.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! मुंबई के हाथ लगी एक और सफ़लता| जसप्रीत बुमराह ने किया अपना दूसरा शिकार| श्रेयस गोपल पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई इनस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद ने अंदर की ओर तेज़ी के साथ आई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई जहाँ से इशान किशन ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 74/7 राजस्थान|

15.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

15.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट फील्डर के पास टप्पा खाकर गई, रन नहीं मिला|

15.2 ओवर (2 रन) मिड विकेट की ओर मिलर ने गेंद को फ्लिक किया, 2 रन आसानी से मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद टप्पा खाने के बाद नीची रही जिसको बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं आया|

मैच रिपोर्ट