राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: October 05, 2021 08:58 PM IST

14.5 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी जहाँ कीपर ने उसे लपका|
14.4 ओवर (2 रन) एक और बार पैर पर डाली गई थी गेंद| बड़े आराम से इसे फाइन लेग की तरफ खेला और रन भाग लिए|
14.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! पैड्स पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला जहां से एक रन हासिल हुआ|
14.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन पर गेंद को सीधे बल्ले से खेला और सिंगल हासिल किया|
14.1 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में खेला, गैप नहीं मिला, कोई रन नहीं|
13.6 ओवर (1 रन) ओवर की अंतिम गेंद पर भी सिंगल लेकर राहुल तेवतिया ने स्ट्राइक अपने पास रखा| लेग साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया| 14 ओवर के बाद 67/5 राजस्थान|
13.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
13.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को हलके हाथों से कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
13.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
13.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|
टाइम आउट का हुआ समय!! 13 ओवर की समाप्ति के बाद 62/5 राजस्थान| अभी तक मुंबई मुकाबले पर पूरी तरह से अपनी पकड़ा बनाए हुई है लेकिन इस वक़्त क्रीज़ पर दो खतरनाक बल्लेबाज़ टिके हुए हैं जिनकी विकेट रोहित को जल्द से जल्द चाहिए होगी| देखते हैं कितने स्कोर तक जाती है राजस्थान|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! पैड्स लाइन की गेंद को राहुल तेवतिया ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|
12.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिलर द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
12.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर तेवतिया ने खेलकर एक रन बटोरा|
12.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|
12.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
12.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 56/5 राजस्थान|
11.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! लेग साइड पर मोड़ा जहाँ जयंत ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया|
11.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
11.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
11.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
10.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|
10.4 ओवर (1 रन) बेहतरीन प्रयास मिड ऑफ़ पर कूल्टर नाइल द्वारा| अगर ये डायरेक्ट हिट लग जाती तो बल्लेबाज़ तकलीफ में आ जाते| मिड ऑफ़ पर इस गेंद को पुश करते हुए मिलर रन के लिए भाग गए थे| फील्डर ने उसे पिक करते हुए थ्रो किया लेकिन विकटों पर नहीं लगी गेंद|
10.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार हलके हाथों से पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला और गैप से सिंगल हासिल कर लिया|
10.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
10.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से रोका| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही पकड़ा|
14.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! तीसरी सफलता नीषम को मिलती हुई|