राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (2 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

क्रिस वोक्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...


14.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कमाल का रनिंग कैच वो भी उल्टा भागते हुए राहुल तेवतिया द्वारा!!! इस खिलाड़ी को आप कभी भी गेम से बाहर नहीं रख सकते| ये कैच देखकर मुझे अपना वक़्त याद आ गया| 20 रन बनाकर ललित की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| लेंथ बॉल थी जिसे सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ उठाकर मार दिया| फील्डर घेरे के अंदर थे इसलिए वहां से लॉन्ग ऑन तक उल्टा भागते हुए कैच को लपक लिया और जश्न मनाया| कुछ इसी तरह की फील्डिंग की दरकार थी और वो देखने को भी मिल रही है| 100/6 दिल्ली| RR vs DC: Match 7: WICKET! Lalit Yadav c Rahul Tewatia b Chris Morris 20 (24b, 3x4, 0x6). DC 100/6 (14.5 Ov). CRR: 6.74

14.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई कीपर के पास गई| जहाँ से बल्लेबाजों को रन लेने का मौका नही मिला|

14.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| इसी के साथ दिल्ली की टीम का 100 रन पूरा हुआ|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 7: Tom Curran hits Chris Morris for a 4! DC 99/5 (14.2 Ov). CRR: 6.91

14.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ कवर्स के ऊपर से खेलने गए| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नही हुआ जिसके कारण बॉल सीधे कीपर के हाथ में गई|

13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला था लेकिन गैप नहीं मिला| एक कसा हुए ओवर की दरकार थी राजस्थान को और वो आता हुआ| 95/5 दिल्ली|

13.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से सीधे बल्ले से खेला गया शॉट लेकिन बल्लेबाज़ ने रन चुरा लिया|

13.4 ओवर (1 रन) सामने की तरफ गेंद को सीधे बल्ले से पंच करते हुए रन हासिल किया|

13.3 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए लेकिन बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लगा और कीपर तक एक टप्पे के बाद गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

13.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

13.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला!! ये गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर निकल रही थी| स्वीप लगाने गए थे बल्लेबाज़ और शरीर पर खा बैठे थे गेंद|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति जहाँ पन्त के रूप में एक बड़ा विकेट हाथ लगा| 93/5 दिल्ली|

12.5 ओवर (4 रन) चौका!! पिछली गेंद पर विकेट और इस गेंद पर बाउंड्री!! पैरों पर डाली गई गेंद को स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| उस जगह कोई फील्डर नहीं थे जिसकी वजह से एक अहम् बाउंड्री हासिल हुई| बल्लेबाज़ ने आक्रामकता दिखाई| RR vs DC: Match 7: Lalit Yadav hits Riyan Parag for a 4! DC 92/5 (12.5 Ov). CRR: 7.17

कप्तान रिषभ पन्त के आउट होने के बाद टॉम करन क्रीज़ पर आये हैं...

12.4 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! काफ़ी बड़ा झटका यहाँ पर दिल्ली की टीम को लगता हुआ| सिंगल लेने के चक्कर में अपना अहम विकेट गँवा बैठे पन्त| रियान पराग ने खुद की गेंद पर फील्ड करते हुए किया रन आउट| ऋषभ पंत 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए रन लेने भागे| गेंदबाज़ ने खुद ही भागकर गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर स्टंप्स पर थ्रो कर दिया| डायरेक्ट हिट हुई, रन आउट की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स ओ लगी थी तो पंत क्रीज़ के बाहर थे| थर्ड अम्पायर का आया आउट का फ़ैसला| 88/5 दिल्ली| RR vs DC: Match 7: WICKET! Rishabh Pant run out (Riyan Parag) 51 (32b, 9x4, 0x6). DC 88/5 (12.4 Ov). CRR: 6.95

डायरेक्ट हिट!! रन आउट की अपील पन्त के खिलाफ़!!! अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया है| काफी नजदीकी मामला है ये...

12.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल अपने नाम किया|

12.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच में 50 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई| आगे डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर 1 रन निकाला|

12.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.6 ओवर (4 रन) एक और मिस फील्ड!! एक और चौका पन्त के लिए और इसी के साथ इस लेग में उनका 13वां अर्धशतक भी पूरा हुआ| एक अहम समय पर अपनी टीम के लिए उपयोगी पारी खेलते हुए| फिलहाल टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी यहाँ से| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट फील्डर के बाएँ ओर से कट लगाया| डीप में फील्डर पराग ने गेंद को रोकना चाहा लेकिन एक ही समय पर उनका शरीर और गेंद एक साथ संपर्क में आ गया जिसकी वजह से चौका मिल गया| RR vs DC: Match 7: FIFTY! Rishabh Pant completes 50 (30b, 9x4, 0x6). DC 85/4 (12.0 Ovs). CRR: 7.08

11.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर आगे डाली गई गेंद| मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

11.4 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की तरफ गेंद को फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

11.4 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

11.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को पुल तो किया लेकिन डीप में फील्डर तैनात| एक ही रन मिल पायेगा|

11.2 ओवर (0 रन) तेज़ गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कट लगाने गए पन्त लेकिन उछाल से चकमा खा गए|

11.1 ओवर (1 रन) ओहो!!! कमाल की फील्डिंग डीप मिड विकेट की ओर रियान पराग के द्वारा देखने को मिला| अपनी टीम के लिए 5 रन सेफ़ किया यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को ललित ने फ्लिक किया| हवा में काफ़ी ऊँची गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद, अपने ऊपर की ओर उछाल लगाकर पराग ने गेंद को पकड़ा लेकिन अपना बैलेंस गँवा बैठे और बाउंड्री लाइन के अंदर जाने लगी| लेकिन सीमा रेखा के अंदर जाने से पहले ही गेंद को मैदान की ओर फेक दिया| जिसके कारण ललित के खाते में मात्र 1 रन ही जा सका|

10.6 ओवर (4 रन) ओहोहो!! एक और मिस्फील्ड!! इस बार कवर्स बाउंड्री पर फील्डर सकरिया से हुई चूक और एक की जगह चार रन दे बैठे| काफी महंगा ओवर ये राहुल तेवतिया द्वारा| चार चौके इस ओवर से आये| साथ ही दो मिस फील्ड भी देखने को मिली| राजस्थान अभी मुकाबले में काफी ऊपर है, उन्हें इससे बचना होगा| 77/4 दिल्ली| RR vs DC: Match 7: Rishabh Pant hits Rahul Tewatia for a 4! DC 77/4 (11.0 Ov). CRR: 7

10.5 ओवर (2 रन) मिस फील्ड हुई इस बार शॉर्ट कवर्स फील्डर द्वारा जिसकी वजह से एक की जगह इस बार दो रन मिल गए| इस तरह की फील्डिंग से राजस्थान को बचना होगा|

10.4 ओवर (2 रन) समझदारी के साथ इस गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| फील्डर तैनात थे लेकिन दो रन हासिल कर लिया|

10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर से आती हुई तीसरी बाउंड्री| कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास पंत गेंदबाज़ और फील्डर के साथ खिलवार करते हुए| ऑफ स्टंप पर डाली गई छोटी लेंथ की बॉल को पंच किया डीप कवर्स की ओर| फील्डर पीछे मौजूद नही गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| RR vs DC: Match 7: Rishabh Pant hits Rahul Tewatia for a 4! DC 69/4 (10.3 Ov). CRR: 6.57

10.2 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर| काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा| RR vs DC: Match 7: Rishabh Pant hits Rahul Tewatia for a 4! DC 65/4 (10.2 Ov). CRR: 6.29

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (4 रन) चौका!! पहली ही गेंद पर बल्लेबाज़ ने चौका जड़ा, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को ड्राइव किया, कवर्स की दिशा में गई गेंद जहाँ उन्हें गैप मिला और चार रन भी मिल गए| RR vs DC: Match 7: Rishabh Pant hits Rahul Tewatia for a 4! DC 61/4 (10.1 Ov). CRR: 6

मैच रिपोर्ट