दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकटों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिचेल मार्श को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान मार्श ने राहत की एक लम्बी सांस ली| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि ये काफी टफ गेम था| मुझा लगता है कि विकेट पर स्कोर अधिक था लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की और साझेदारी के दम पर मुकाबला जीत लिया| पॉवर प्ले के पहले चार-पांच ओवर काफी टफ होते हैं| खुश था कि उन ओवरों में सम्भलकर खेला और वहां से आगे बढ़ा| अभी भी हमें आगे के मुकाबले जीतने हैं ताकि ऊपर की तरफ जा सकें| बोल्ट की उस गेंद पर कहा कि मुझे पता था कि बल्ला लगा हुआ था इसलिए मैं इत्मीनान से खड़ा था|


मैच जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि मैंने पहले गेंदबाज़ी इसी लिए चुनी थी कि पिच पर बाउंस और टर्न था| मैं उसका फ़ायदा उठाना चाहता था जो कि मैंने उठाया भी| आगे पंत ने कहा कि हम अपने प्लान में कामयाब हुए| हमने 160 से 170 के बीच के लक्ष्य को हासिल करने का सोचा था और वही हुआ भी| जाते-जाते पंत ने बताया कि अब हमारी कोशिश रहेगी कि अपने अगले मुकाबले में भी जीत हासिल करते हुए प्ले ऑफ्स में जगह बनाने के करीब पहुँचे|

मुकाबला गंवाकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि पहली पारी टू पेस विकेट दिख रहा था| पिच पर बाउंस और टर्न प्राप्त हो रहा था लेकिन दूसरी पारी में ज़्यादा बाउंस और टर्न हमारे गेंदबाजों को नहीं मिला| आगे संजू ने कहा कि हमने 20 से 25 रन बोर्ड पर कम बनाए| संजू ने ये भी बोला कि फील्डिंग में आज हमारा दिन नहीं था| हमने अहम-अहम मौकों पर कैच ड्रॉप कर दिया जिसके कारण हमें हार का मुँह देखना पड़ा| जाते-जाते संजू ने बताया कि अब हम अपने अगले मैच पर ध्यान देना चाहते हैं और यहाँ बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

मिचेल मार्श भले ही अपने पहले शतक से चूक गए हों लेकिन उनकी इस पारी को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| ट्रेंट बोल्ट, इस गेंदबाज़ ने तो शुरुआत कमाल की कर दी थी लेकिन जैसे ही इनका स्पेल निकला उसके बाद दिल्ली के दिलेरों ने अपना पंजा खोलना शुरू कर दिया| चहल और बोल्ट को छोड़ दें तो आज कोई भी गेंदबाज़ दिल्ली के सामने टिक न पाया| यानी अब प्ले ऑफ्स में अपनी जगह बनाने के लिए राजस्थान को करना होगा और थोड़ा इंतज़ार|

टॉस जीतकर आज दिल्ली के कप्तान रिषभ पन्त का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ| पांचवां अर्धशतक डेविड वॉर्नर का इस सीज़न का आता हुआ| राजस्थान जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को पहले तो 160 रनों पर रोक दिया और उसके बाद रन चेज़ में जिस तरह से दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्श और वॉर्नर ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| हाँ इस बीच राजस्थान की टीम ने कैच के रूप में कुछ मौके इन बल्लेबाजों को दिए जो उन्हें काफी महंगे भी पड़े| लेकिन उन मौकों का पूरी तरह से इन बल्लेबाजों ने उठाया फायदा|

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने 144 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम के लिए मुकाबला समाप्त ही कर दिया और बाक़ी का बचा कुचा काम अंत में पन्त ने पूरा किया| अब जाकर दिल्ली के कप्तान और कोच ने ली होगी चैन की सांस| मिचेल मार्श, इस बल्लेबाज़ का चलना दिल्ली के लिए बेहद ज़रूरी था और आज इस हरफनमौला खिलाड़ी ने सही समय पर फॉर्म में वापसी कर ली है| साथ ही साथ अंत में जिस तरह से पन्त ने कवर्स पर दो छक्के लगाए उससे उनके फॉर्म में भी वापसी के संकेत दिख रहे हैं|

रोर मचा, शोर मचा!! हल्ल्ला नहीं बोल पाई आज राजस्थान की टीम| करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली विजयी| प्ले ऑफ्स की रेस में अभी भी बरकरार| दो महत्वपूर्ण अंक दिल्ली के खाते में गए| इसी के साथ उनके तो आगे जाने के लिए रास्ते साफ़ होते जा रहे हैं लेकिन राजस्थान आपको क्या हो गया है| जीत हार, जीत हार वाला खेल आपके साथ भी शुरू हो गया है| हाँ दिल्ली के लिए तो ये जीत आनी ही थी क्योंकि जीत हार, जीत हार वाला काम तो ये भी टीम करती आ रही है| पिछला मुकाबला चेन्नई से 91 रनों से हारने के बाद इस मुकाबले में शानदार वापसी की है|

18.1 ओवर (3 रन) तीन रन!! इसी के साथ डेविड वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! वहीँ दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकटों से करारी शिकस्त दी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| वहां खड़े फील्डर से हुई मिसफील्ड और बॉल हाथ को लगकर डीप मिड विकेट की ओर तेज़ी के साथ गई| मिड ऑन से भागकर रियान पराग ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोक दिया| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से तीन रन भागकर पूरा कर लिया| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: FIFTY! David Warner completes 52 (41b, 5x4, 1x6). DC 161/2 (18.1 Ovs). Target: 161; CRR: 8.86

17.6 ओवर (6 रन) सिक्स!!! पंत के बल्ले से आता हुआ इस ओवर का दूसरा छक्का!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स| दिल्ली को अब जीत के लिए 12 गेंद पर 3 रन चाहिए| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: It's a SIX! Rishabh Pant hits Yuzvendra Chahal. DC 158/2 (18.0 Ov). Target: 161; RRR: 1.50

17.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना बेहतर समझा|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का! इन साइड आउट!! ओवर कवर्स!! सिक्स!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं| पन्त का बड़ा शॉट!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: It's a SIX! Rishabh Pant hits Yuzvendra Chahal. DC 152/2 (17.4 Ov). Target: 161; RRR: 3.86

17.3 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की तरफ गेंद को ड्राइव किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

17.2 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को स्लॉग कर दिया मिड विकेट की तरफ जहाँ से एक ही रन मिला|

रिषभ पन्त अगले बल्लेबाज़ होंगे| 17 गेंदों पर 17 रनों की दरकार... 

17.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! काफी देर के बाद राजस्थान के हाथ लगी दूसरी विकेट!! युजवेंद्र चहल को मिली पहली सफ़लता| मिचेल मार्श 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 144 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| पैड्स लाइन पर डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ स्वीप शॉट खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर सीधा शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से कुलदीप सेन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 144/2 दिल्ली, जीत के लिए 17 गेंद पर 17 रन चाहिए| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: WICKET! Mitchell Marsh c Kuldeep Sen b Yuzvendra Chahal 89 (62b, 5x4, 7x6). DC 144/2 (17.1 Ov). Target: 161; RRR: 6

16.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| वॉर्नर ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका| दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंद पर 17 रन चाहिए|

16.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद| वॉर्नर ने फाइन लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: David Warner hits Trent Boult for a 4! DC 144/1 (16.5 Ov). Target: 161; RRR: 5.37

16.4 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

16.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और सिक्स यहाँ पर मिचेल मार्श के बल्ले से आता हुआ!!! 102 मीटर का लंबा छक्का मार्श ने लगाया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉवर के साथ मिड विकेट की ओर पुल किया| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: It's a SIX! Mitchell Marsh hits Trent Boult. DC 139/1 (16.3 Ov). Target: 161; RRR: 6.29

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: Mitchell Marsh hits Trent Boult for a 4! DC 133/1 (16.2 Ov). Target: 161; RRR: 7.64

16.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

15.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर मार्श ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया| दिल्ली को अब जीत के लिए 24 गेंद पर 32 रन चाहिए|

15.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर वॉर्नर ने पुश करते हुए एक रन ले लिया|

15.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर मार्श ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: It's a SIX! Mitchell Marsh hits Ravichandran Ashwin. DC 125/1 (15.3 Ov). Target: 161; RRR: 8.00

15.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| वॉर्नर ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| राजस्थान vs दिल्ली: Match 58: David Warner hits Ravichandran Ashwin for a 4! DC 118/1 (15.1 Ov). Target: 161; RRR: 8.90

मैच रिपोर्ट