चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकटों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आर अश्विन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान अश्विन बेहद खुश दिखाई दिए| आगे उन्होंने बताया कि ये हमारे लिए एक स्पेशल दिन है| हमने एक अच्छा फिनिश किया है| मेरी भूमिका मुझे पहले ही बता दी गई थी इस सीज़न| मैंने अभ्यास मुकाबलों में ऊपर बल्लेबाज़ी की है जिसका फायदा मुझे हुआ| मुझे विकेट्स लेना पसंद है लेकिन उस परिस्थिति में रन बचाना अहम था इसलिए मैं विकेट्स के लिए नहीं गया| टीम ने मुझे खुलकर खेलने की आज़ादी दी है और मैं उसे एन्जॉय कर रहा हूँ| मैं टीम को जो दे सकता हूँ वो देने की पूरी कोशिश करता हूँ| अपने जश्न मनाने के अंदाज़ पर कहा कि मेरे अंदर का छुपा हुआ वार्नर उस समय बाहर आ गया था|


मैच जीतकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि मैच जीतकर मुझे काफ़ी अच्छा लग रहा है| आज के मैच में लगभग हर किसी ने अपना बेहतर खेल दिखाया और टीम की जीत में अहम किरदार निभाया है| जाते-जाते संजू ने बताया कि आर अश्विन के पास गेंदबाज़ी अच्छी है और साथ में वो बल्लेबज़ी भी बेहतर कर रहे हैं| अश्विन ने हमारे लिए अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और राजस्थान टीम के लिए अश्विन बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हुए हैं|

मुकाबला गंवाकर बात करने आये चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हम बल्लेबाज़ी में थोड़ा कमज़ोर पड़ गए| अच्छी शुरुआत के बाद मोईन को खुद को रोकना पड़ा| विकेट्स गिर गए थे और अगर वहां पर हम दोनों में से कोई एक आउट हो जाता तो इतने रन्स भी बोर्ड पर नहीं बन पाते जिसे हम डिफेंड कर सकें| हमने शुरुआत तो बेहतर की थी लेकिन अंत में 10 से 15 रन कम रह गए| आगे धोनी ने मुकेश चौधरी के बारे में कहा कि वो परिस्थिति को देखते हुए गेंदबाज़ी बेहतर कर रहे हैं और हर मैच के बाद उनकी गेंदबाज़ी बेहतर हो रही है| जाते-जाते धोनी ने कहा कि हमारे मलिंगा मथीशा पथिराना गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं और हम उनके साथ अगले सीज़न भी जायेंगे|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

बटलर के आउट होने के बाद संजू और जायसवाल ने 51 रनों की साझेदारी करते हुए टीम की गाड़ी को पटरी पर वापिस लाया| फिर यहाँ पर ऐसा लगा कि राजस्थान काफी आसानी से मुकाबले को जीत जायेगी लेकिन चेन्नई के स्पिनरों ने मोर्चा सम्भाला और बैक टू बैक विकेट्स हासिल करते हुए रन गति पर भी लगाम लगाई| आखिरी की 24 गेंदों पर 43 रनों की दरकार थी लेकिन अश्विन ने वहां पर बल्ला चलाना शुरू किया और टीम को जीत दिलाने का ज़िम्मा उठाया| फिर 12 गेंदों पर 19 रनों की दरकार हुई जिसके बाद अश्विन ने बड़े शॉट्स लगाए और मुकाबले को पूरी तरह से अपनी पकड़ में कर लिया| मोईन अली, आज इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन किया लेकिन विदाई जीत के साथ नहीं हो सकी|  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का आज चेन्नई का फैसला सही साबित नहीं हुआ| बोर्ड पर एक समय 200 रनों के पार जाते दिख रहे थे लेकिन अंत 150 रनों पर ही किया और शायद यहीं से येलो आर्मी अपना मोमेंटम गंवाती हुई भी नज़र आई| उसके बाद रन चेज़ में मध्यक्रम में राजस्थान की विकटें भी हासिल की और रन गति पर भी रोक लगाई लेकिन अंतिम के ओवरों में उस तरह की गेंदबाज़ी नहीं कर पाए जो बीच के ओवरों में कर रहे थे| 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत तो सही नहीं रही और महज़ 16 रनों के स्कोर पर उन्होंने अपने दिग्गज बल्लेबाज़ बटलर को खो दिया|

रविचंद्रन अश्विन राजस्थान के लिए लगातार हीरो बनते जा रहे हैं| पहले ये दिग्गज गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाकर मुकाबला जिताता था लेकिन अब बल्लेबाज़ी में भी मैच विनिंग पारियां खेलते नज़र आ रहा है| दो महत्वपूर्ण अंक राजस्थान के खाते में गए| इस जीत के साथ संजू एंड कम्पनी 18 अंक हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल पर लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर समाप्त करेगी| यानी अब उनको फाइनल में पहुँचने के दो मौके मिल जायेंगे| वहीँ चेन्नई का सफ़र हार के साथ हुआ समाप्त| यानी अब पहले क्वालीफायर में राजस्थान और गुजरात होंगी आमने-सामने!!         

19.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! इसी के साथ राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकटों से शिकस्त दी!!! ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने देखा और जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने इसी बीच अपने दोनों हाथों को उठाकर वाइड का इशारा किया| राजस्थान की टीम ने इसी के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया|

19.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| राजस्थान को जीत के लिए 2 गेंद पर 1 रन चाहिए|

19.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया| राजस्थान को अब जीत के लिए 3 गेंद पर 1 रन चाहिए|

19.2 ओवर (4 रन) चौका!!! अश्विन के बल्ले से आती हुई एक महत्वपूर्ण बाउंड्री!! अब मुकाबला पूरी तरह से राजस्थान की पकड़ में आ गया है| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर जगह बनाकर गाइड किया| बीच बल्ले को लगकर एक टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| राजस्थान को अब जीत के लिए 4 गेंद पर 2 रन चाहिए| राजस्थान vs चेन्नई: Match 68: Ravichandran Ashwin hits Matheesha Pathirana for a 4! RR 149/5 (19.2 Ov). Target: 151; RRR: 3.0

19.1 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं!! लेग बाई का रन भी आया गया| 5 गेंद 6 रनों की दरकार| ये गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर लग रह थी जिसकी वजह से आउट नहीं दिया गया| पैड्स से लगकर ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन भी मिल गया|

18.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर रियान पराग ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को रोकने का प्रयास किया लेकिन बॉल हाथ में लगकर मिड ऑन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया| राजस्थान को अब जीत के लिए 6 गेंद पर 7 रन चाहिए|

18.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई यॉर्कर लाइन की गेंद| अश्विन ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन हासिल किया| राजस्थान को अब जीत के लिए 7 गेंद पर 8 रन चाहिए|

18.4 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर अश्विन ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए दो रन ले लिया| राजस्थान को अब जीत के लिए 8 गेंद पर 9 रन चाहिए|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! अश्विन के बल्ले से आता हुआ मैक्सिमम!! आगे डाली गई गेंद पर पूरे पॉवर के साथ अश्विन ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| राजस्थान को अब जीत के लिए 9 गेंद पर 11 रन चाहिए| राजस्थान vs चेन्नई: Match 68: It's a SIX! Ravichandran Ashwin hits Mukesh Choudhary. RR 140/5 (18.3 Ov). Target: 151; RRR: 7.33

18.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ फ्लिक शॉट लगाने गए| गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और डीप पॉइंट की ओर गई नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल| एक रन मिल गया|

18.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

17.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! इसी बीच लेग बाई के रूप में आया एक रन!!! चेन्नई टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए, बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा पैड्स को जा लगी| कीपर के साथ गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने मना किया| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने पर पता लगा कि गेंद पिचिंग लेग थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंद पर 19 रन चाहिए|

17.5 ओवर (4 रन) चौका!!! अश्विन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| राजस्थान vs चेन्नई: Match 68: Ravichandran Ashwin hits Matheesha Pathirana for a 4! RR 131/5 (17.5 Ov). Target: 151; RRR: 9.23

17.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

17.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी तरह के शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं रियान पराग!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाया| मिड विकेट बाउंड्री की ओर गैप में गई गेंद| एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान vs चेन्नई: Match 68: Riyan Parag hits Matheesha Pathirana for a 4! RR 126/5 (17.2 Ov). Target: 151; RRR: 9.38

17.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर रियान ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| दो रन मिल गया|

17.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.6 ओवर (6 रन) छक्का! बिगी के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| जिस शॉट की राजस्थान को सख्त दरकार थी वो यहाँ पर मिल गया है| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खींचकर मिड विकेट की दिशा में खेला और छह रन हासिल किया| 119/5 राजस्थान| 18 गेंदों पर 32 रनों की दरकार| राजस्थान vs चेन्नई: Match 68: It's a SIX! Ravichandran Ashwin hits Prashant Solanki. RR 119/5 (17.0 Ov). Target: 151; RRR: 10.67

16.5 ओवर (0 रन) बड़ा शॉट लगाने गए थे अश्विन लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए| कोई रन नहीं|

16.4 ओवर (1 रन) एक रन ही मिल पाया| बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|

16.3 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग प्रशांत द्वारा अपनी ही गेंद पर| सिंगल लेने से रोक दिया| कोई रन नहीं|

रियान पराग अगले बल्लेबाज़...

16.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान की आधी टीम अब पवेलियन लौटती हुई!!! शिमरन हेटमायर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| प्रशांत सोलंकी के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद पूरी तरह से बल्ले के बीच में आई नहीं और निचले भाग को लगकर मिड विकेट बाउंड्री की ओर हवा में गई| फील्डर डेवोन कॉनवे ने गेंद को जज किया और बॉल के नीचे आकर आसान सा कैच लपका| 112/5 राजस्थान| राजस्थान vs चेन्नई: Match 68: WICKET! Shimron Hetmyer c Devon Conway b Prashant Solanki 6 (7b, 1x4, 0x6). RR 112/5 (16.2 Ov). Target: 151; RRR: 10.64

16.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री यहाँ पर शिमरन हेटमायर के बल्ले से आती हुई!!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे की गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| राजस्थान vs चेन्नई: Match 68: Shimron Hetmyer hits Prashant Solanki for a 4! RR 112/4 (16.1 Ov). Target: 151; RRR: 10.17

15.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर शिमरन हेटमायर ने बैक फुट से पॉइंट की ओर पुश किया| एक रन मिल गया| राजस्थान को जीत के लिए 24 गेंद पर 43 रन चाहिए|

15.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर अश्विन ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| एक रन आया|

15.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

15.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

15.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट