
4.5 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली लो फुल टॉस गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से कवर्स की तरफ गेंद को पंच किया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
4.3 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति से डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
4.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|
4.1 ओवर (4 रन) चौका! कमाल की बल्लेबाज़ी| बेहतरीन टाइमिंग के चलते चौका मिल गया| ऑफ़ स्टम्प की फुल बॉल पर महज़ एक पुश था ये| लेकिन फिर भी कवर्स बाउंड्री पार कर गई गेंद चार रनों के लिए|
3.6 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
3.5 ओवर (4 रन) चौका! कड़क पुल शॉट!! कोई फील्डर नहीं था वहां पर और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई| इस बार पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और अपने लिए चार रन हासिल किये|
3.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
3.3 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
3.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
3.1 ओवर (4 रन) चौका! भाग्यशाली चौका!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर दूर से ही बल्ला फ़ेंक दिया था| हवा में गई गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन और गली फील्डर के बीच से निकल गई चार रनों के लिए|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| 26/1 राजस्थान|
2.5 ओवर (0 रन) इस बार अच्छी गेंद| लहराते हुए अंदर की तरफ आई जिसे ऑन साइड पर खेलने के चक्कर में पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
2.4 ओवर (4 रन) चौका! इस बार छोटी गेंद डाल बैठे| बल्लेबाज़ इस शॉट के लिए तैयार खड़े थे| जैसे ही पाले में गेंद को देखा उसपर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|
2.3 ओवर (4 रन) चौका! मारना चाहते थे कहीं लेकिन गेंद कहीं और चली गई| कवर्स पर शॉट मारना चाहते थे लेकिन स्विंग हुई गेंद और बल्ले का बहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से चार रन मिल गए|
2.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! आउटस्विंग हुई गेंद!! आगे से मूव कर गई जिसकी वजह से संपर्क नहीं हो सका| कोई रन नहीं हुआ|
2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
1.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर दो रन ले लिया|
1.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|
संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मोईन अली बोल्ड सिमरजीत सिंह| ऑरेंज कैप होल्डर का बल्ला अभी भी शांत| एक और फ्लॉप पारी जोस द बॉस द्वारा देखने को मिली| महज़ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे बटलर| आउटस्विंग गेंद को ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर खेलने गए| बॉल स्विंग हुई और बाहर की तरफ ही चलती चली गई जहाँ बल्लेबाज़ का ऑन साइड पर शॉट लगाने के दौरान बल्ले का बाहरी किनारा लगा और पहले स्लिप फील्डर की तरफ चली गई| एक बढ़िया जज कैच वहां पर मोईन द्वारा देखने को मिला| 16/1 राजस्थान|
1.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं|
1.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
1.1 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री यशस्वी द्वारा| तीसरी उनकी आज की इस पारी की आती हुई| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल बॉल पर स्क्वायर ड्राइव किया और डीप पॉइंट से चौका बटोरा|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने सिमरजीत सिंह आए...
0.6 ओवर (2 रन) चतुराई के साथ बटलर ने इस गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| सीमा रेखा पर सिमर जीत की एक बेहतरीन फील्डिंग, दो रन टीम के लिए बचाए|
0.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर बटलर ने खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस बार| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
0.2 ओवर (4 रन) चौका! बैक टू बैक बाउंड्री!! कोई ताक़त नहीं इस शॉट में महज़ प्लेसमेंट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को गैप में पुश किया और एक चौका हासिल किया| नई गेंद का पूरा फायदा बल्लेबाज़ को मिलता हुआ|
0.1 ओवर (4 रन) चौका! शानदार कवर ड्राइव!!! आते ही आक्रामक रूप अपनाते हुए यशस्वी| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल को दूर से ही पैर निकालकर ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| सिंगल ही मिल पाया| 47/1 राजस्थान| 90 गेंदों पर 104 रनों की दरकार|