विज्ञापन
This Article is From May 16, 2024

SRH vs GT: दूसरी पारी में बारिश का खतरा, हैदराबाद-गुजरात मैच धुला तो सनराइजर्स को होगा यह बड़ा नुकसान

Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans: हैदराबाद-गुजरात मुकाबले में दूसरी पारी में बारिश की सबसे ज्यादा भविष्यवाणी की गई है

SRH vs GT: दूसरी पारी में बारिश का खतरा, हैदराबाद-गुजरात मैच धुला तो सनराइजर्स को होगा यह बड़ा नुकसान
SRH vs GT: बारिश से मैच धुलने की सूरत में खासा नुकसान हैदराबाद को हो सकता है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हैदराबाद और गुजरात के बीच खेले जाने वाले इकलौते मुकाबले में दूसरी पारी के दौरान बारिश का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. और अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है, तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. इसी के साथ ही गुजरात की टीम 12 प्वाइंट्स के साथ टूर्नामेंट में समापन करेगी, लेकिन इस एक अंक के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद प्ले-ऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इस एक अंक के साथ ही हैदराबाद के 15 प्वाइंट हो जाएंगे.

...तो हैदराबाद को हो जाएगा यह बड़ा नुकसान

क्ववालीफाई करने के बाद भी हैदराबाद के पास एक मैच बचा रहेगा. और अगर सनराजर्स पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी मैच भी जीत लेते हैं, तो इससे उनके 17 प्वाइंट हो जाएंगे. लेकिन अगर राजस्थान अपना आखिरी लीग मैच जीत जाता है, तो फिर "क्वालीफायर मैच" की दूसरी टीम बनने का सौभाग्य राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा. अब यह तो आप जानते ही हैं कि क्वालीफायर राउंड में जो भी टीम हारती है, तो उसके एक और मैच खेलने का मौका मिलता है और एक फाइनल में पहुंच जाती है. ऐसे में मैच धुलने और राजस्थान की जीत के बाद नंबर तीन टीम बनने पर हैदराबाद के हाथ से यह फायदा निकल जाएगा या कहें कि उसका नुकसान हो जाएगा. ऐसे में उसे इलिमिनेटर राउंड में खेलना पड़ेगा. राजस्थान फिलहाल 18 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है और उसके 18 अंक हो सकते हैं. 

हैदराबाद-गुजरात मैच की मौसम रिपोर्ट

भविष्यवाणी की गई है कि मैच के दौरान तापमान 24 से 34  डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. वहीं आर्द्रता 40 प्रतिशत बनी रहेगी. वैसे बारिश के आसार की बात करें, तो इसके सबसे आने के आसार दूसरी पारी के दौरान हैं. अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करें, तो सात से आठ बजे के बीच 10 प्रतिशत, आठ से नौ बजे के बीच 20 प्रतिशत, नौ से दस बजे के बीच 50 प्रतिशत बारिश की भविष्यवाणी की गई है, तो 10 से 11 बजे के बीच 40 प्रतिशत और 11 से 12 बजे के बीच 50 प्रतिशत बारिश का अनुमान है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: