Rahul Dravid बोले, क्र‍िकेट जैसे मुश्‍क‍िल खेल में Mental health बनाए रखना चुनौती..

Rahul Dravid बोले, क्र‍िकेट जैसे मुश्‍क‍िल खेल में Mental health बनाए रखना चुनौती..

Rahul Dravid ने कहा, कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्‍लेयर्स को स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए.

नई द‍िल्‍ली:

Rahul Dravid: टीम इं‍डि‍या के पूर्व कप्तान और चैम्पियन बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)का मानना है कि क्रिकेट जैसे कठिन खेल में मानसिक स्वास्थ्य (Mental health)बनाये रखना बड़ी चुनौती है और खिलाड़ियों को व्यस्त कार्यक्रम और अनिश्चित भविष्य के तनाव से निपटने के लिये संतुलन बनाना चाहिए. द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि क्रिकेट से दूर रहकर सामंजस्य बिठाना कठिन होता है. उन्होंने कहा,‘यह बड़ी चुनौती है. क्रिकेट कठिन खेल है. इतनी प्रतिस्पर्धा और दबाव है और लड़के साल भर खेलते हैं. कई बार इस खेल में आपको इंतजार करना होता है और सोचने का काफी समय होता है.'

आखिरकार Rahul Dravid हुए हितों के टकराव के आरोपों से बरी

ग्लेन मैक्सवेल और युवा विल पुकोस्वस्की समेत तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर खेल से ब्रेक लिया है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक द्रविड़ ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच खिलाड़ियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा,‘आपको मैदान के भीतर और बाहर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. संतुलन बनाए रखना जरूरी है. सफलता मिलने पर बहुत रोमांचित न हों और नाकाम रहने पर निराश भी नहीं हो.'


AFG vs WI Test: 140 क‍िलो के रहकीम कॉर्नवाल ने द‍िखाया '10 का दम'

द्रविड़ (Rahul Dravid)ने कहा कि वह राष्‍ट्रीय क्र‍िकेट अकादमी (NCA)में ऐसी व्यवस्था बनाना चाहते हैं कि जरूरत पड़ने पर खिलाड़ी को पेशेवर मदद मिल सके. उन्होंने कहा,‘अभी काम चल रहा है और ऐसा समय आयेगा जब जरूरत पड़ने पर हर खिलाड़ी को पेशेवर मदद मिल सकेगी. कई मसलों से कोच या हम पार नहीं पा सकते, ऐसे में पेशेवरों की मदद जरूरी होती है.'जनवरी-फरवरी में होने वाले अंडर 19 वर्ल्‍डकप के बारे में उन्होंने कहा कि जो टीम में नहीं चुने जाएं, उनके लिये रास्ते खत्म नहीं होते. इसी तरह टीम में जगह पाने वालों को यह नहीं मान लेना चाहिये कि उनका सीनियर टीम में चयन तय है. भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,‘ईशांत, शमी, उमेश, भुवनेश्वर और बुमराह युवाओं के लिये रोल मॉडल बनते जा रहे हैं. पहले भी कपिल, श्रीनाथ और जहीर जेसे गेंदबाज हुए हैं लेकिन एक इकाई के रूप में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: प‍िंक बॉल टेस्‍ट को लेकर व‍िकेटकीपर ऋद्धिमान साहा से बातचीत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)