
Rahul Dravid on Spin Bowling: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला विभाग से खुश है और उन्होंने कहा कि इस समय टीम इस विभाग में काफी मजबूत हैं. द्रविड़ ने यह संकेत दिया कि रविंद्र जडेजा जल्दी ही टीम में होंगे जिससे स्पिन हरफनमौला विभाग में भारत और मजबूत हो जायेगा. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की 16 रन से हार के बाद द्रविड़ ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हमारा स्पिन हरफनमौला विभाग इस समय काफी मजबूत है.'' उन्होंने कहा ,‘‘ शाहबाज अहमद भी टीम का हिस्सा थे. वाशिंगटन सुंदर भी हैं और फिर जडेजा भी आ जायेंगे. हम टीम से खुश हैं.' अक्षर पटेल ने इस मैच में दो विकेट लेने के साथ 31 गेंद में 65 रन बनाये. कोच ने कहा कि इससे उनके पास विकल्प बढ गए हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में जब भी मौका मिलता है, उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह अच्छा संकेत है. उसके जैसे खिलाड़ी , सुंदर और जडेजा के आने से हमारे पास विकल्प बढ जायेंगे.''
कोच ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाजी में शिवम मावी के प्रदर्शन से कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश हैं. मावी ने इस मैच में तेजी से 26 रन भी बनाये. द्रविड़ ने कहा ,‘‘ तेज गेंदबाजी में हम हार्दिक पर काफी निर्भर हैं. हम चाहते हैं कि दूसरे खिलाड़ी भी आगे आयें. मावी की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा. उसने कप्तान के चेहरे पर मुस्कान ला दी. तेज गेंदबाजों को इस तरह बल्लेबाजी करते देखकर अच्छा लगा.''
यह भी पढ़ें:
* IND vs SL: हार के बाद हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा, अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर कह दी बड़ी बात
* Video: IND vs SL, बल्ला रहा खामोश लेकिन इस वजह से छा गए राहुल त्रिपाठी
* Urvashi Rautela ने साझा की उस हॉस्पिटल की तस्वीर जहां भर्ती हैं ऋषभ पंत, क्या कहना चाहती है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं