
Rahul Dravid enters field viral video: भले ही आईपीएल 2025 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) की टीम हार गई लेकिन टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दिल जीत लिया. बता दें कि केकेआऱ के ओपनर क्विटंन डीकॉक ( Quinton de Kock) ने तूफानी अंदाज में 97 रन की नाबाद पारी खेलकर केकेआर को 8 विकेट से जीत दिला दी. इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो चोटिल होने के बाद भी राहुल द्रविड़ मैदान पर गए और डीकॉक से हाथ मिलाकर उन्हें उनकी बेहतरीन पारी के लिए शाबाशी भी दी. राहुल द्रविड़ के इस जेस्चर की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आईपीएल 2025 में द्रविड़ और डी कॉक दोनों के लिए यह एक नई शुरुआत रही है. पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप जिताने के बाद पूर्व भारतीय कोच को आरआर का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, जबकि डी कॉक को पहली बार मेगा नीलामी में केकेआर ने खरीदा था. आरआर कैंप से द्रविड़ ही एकमात्र ऐसे सदस्य नहीं थे जिन्होंने डी कॉक को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई दी. आरआर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने भी केकेआर के लिए मैच खत्म करते ही डी कॉक को गर्मजोशी से गले लगाया.
VIDEO OF THE DAY. ❤️
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 26, 2025
- Rahul Dravid came and he appreciating Quinton De Kock's innings after the Match. 🙇pic.twitter.com/Qz1Od9FRHx
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और केवल 151 रन ही बना सके. केकेआर के स्पिन गेंदबाजों ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. केकेआर की ओर से मोईन अली ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए तो वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और दो- दो विकेट लेने में सफल रहे. केकेआर ने 152 रन के टारगेट को 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया. क्विटंन डीकॉक को उनकी शानदार 97 नाबाद रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
अबतक राजस्थान अपने दोनों मैच हार गया है. इससे पहले राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से हरा दिया था. अब राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना अगला मैच 30 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं