
R Ashwin's YouTube channel controversy, IPL 2025: अश्विन के यू-ट्यूब चैनल ने IPL 2025 में सीएसके के मैचों का प्रीव्यू और रिव्यू बंद करने का फैसला किया है. यह निर्णय सोशल मीडिया पर विवाद के बाद लिया गया, जब मेहमान प्रसन्ना अगोरम (Prasanna Agoram) ने पिछले हफ्ते अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर सीएसके के खिलाड़ी नूर अहमद (Noor Ahmad) को चुनने के फैसले की आलोचना की थी. जब अगोरम की आलोचना वाला वीडियो वायरल हुआ और फिर हटा लिया गया तब सोशल मीडिया पर सीएसके फैन्स ने नाराजगी जताई, जिसके बाद चैनल के एडमिन ने औपचारिक बयान जारी किया. अश्विन के चैनल के एडमिन की ओर से जारी एक पोस्ट में कहा गया है, "पिछले हफ़्ते इस फ़ोरम पर चर्चाओं को देखते हुए, हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीज़ों की व्याख्या कैसे की जा सकती है और हमने इस सीज़न के बाकी बचे मैचों के लिए CSK के मैचों के प्रीव्यू और रिव्यू से दूर रहने का फ़ैसला किया है."
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि, "हम अपने शो में आने वाले दृष्टिकोणों की विविधता को महत्व देते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि बातचीत हमारे द्वारा स्थापित प्लेटफ़ॉर्म की अखंडता और उद्देश्य के अनुरूप रहे. हमारे मेहमानों द्वारा व्यक्त किए गए विचार अश्विन की व्यक्तिगत राय को नहीं दर्शाते है."

यह मामला अश्विन के यू-ट्यूब चैनल से जुड़ा है. विवाद पिछले हफ्ते शुरू हुआ, जब सीएसके को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. अगोरम की टिप्पणी थी कि सीएसके को नूर अहमद की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज चुनना चाहिए था. जबकि सीएसके के खराब प्रदर्शन और अश्विन-जडेजा की तुलना में नूर अहमद के बेहतर प्रदर्शन ने बहस को हवा दी.
Ashwin has just taken down his latest video. The message has been truly received. We stand tall! @ChennaiIPL pic.twitter.com/oLiWxVsYQ8
— Fozzy (@fozzywrites) March 31, 2025
Ashwin should be thrown out of the squad right away
— ReTrO (@Nellorewala) April 6, 2025
He seems to be more interested in His YT channel - Throwing tantrums , involving in SM fights
No batsman see him as a threat
See how other franchises scout young spin talent-- You have to blame yourself @ChennaiIPL https://t.co/8bGhrGOdAc
चैनल ने चर्चाओं को गलत समझे जाने की आशंका और अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है. सीएसके कोच फ्लेमिंग ने इस विषय पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अश्विन के चैनल की जानकारी भी नहीं थी. Stephen Fleming ने कहा कि "मुझे नहीं पता था कि अश्विन का कोई चैनल भी है, यह मेरे लिए अप्रासंगिक है."
(श्रीकांत के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं