
Quinton de Kock record: राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) के खिलाफ मैच (IPL 2025) में क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) ने इतिहास रच दिया है. आईपीएल 2025 के छठे मैच में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में क्विंटन डीकॉक ने धमाकेदार 97 रन की नाबाद पारी खेली. क्विंटन ने अकेले दम पर केकेआर को जीत दिला दी. अपनी धुआंधार पारी में क्विंटन डीकॉक ने केवल 61 गेंद का सामना किया. क्विंटन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. क्विंटन डीकॉक को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उनकी इस पारी के आगे राजस्थान के गेंदबाज पानी मांगते रहे.
बता दें कि इस ऐतिहासिक पारी के दौरान क्विंटन डीकॉक ने कई रिकॉर्ड बना. वो गुवाहाटी के मैदान पर आईपीएल में की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धवन ने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में 79 रन की पारी खेली थी. अब डीकॉक इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
IPL में गुवाहाटी में किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत
क्विंटन डी कॉक- 97 रन
शिखर धवन- 86 रन
जोस बटलर0 79 रन, 30 रन (Jos Buttler IPL On Barsapara Cricket Stadium Guwahati)
इसके अलावा क्विंटन डी कॉक केकेआऱ की ओर से आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते सबसे बड़ा स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. डिक़ॉक ने कमाल करते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के लिए सर्वोच्च स्कोर (Highest Scores for KKR While Chasing)
97* (61) – क्विंटन डी कॉक बनाम आरआर, 2025*
94 (50) – मनीष पांडे बनाम पीबीकेएस, 2014
93* (41) – क्रिस लिन बनाम जीएल, 2017
92 (61) – मनविंदर बिस्ला बनाम सीएसके, 2013
90* (60) – गौतम गंभीर बनाम एसआरएच, 2016
इन रिकॉर्डों के अलावा भी डी कॉक ने अपनी पारी के दौरान कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. बता दें कि डिकॉकर ने केवल 32 साल की उम्र में ही वनडे औऱ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन टी20 में उनका कमाल अभी भी देखने को मिल रहा है.
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 90+ स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर
6 - केएल राहुल
3 - क्विंटन डी कॉक
2 - एडम गिलक्रिस्ट
2 - जोस बटलर
2 - जॉनी बेयरस्टो
2 - ऋषभ पंत
2 - रिद्धिमान साहा
गुवाहाटी के मैदान पर सबसे ज्यादा रन (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati: Highest Run-Scorers in IPL)
जोस बटलर- 98- दो दो पारी
क्विंटन डी कॉक- 97- एक पारी
शिखर धवन- 86- एक पारी
शिमरोन हेटमायर- 75- दो पारी
यशस्वी जायसवाल- 75- तीन पारी
रियान पराग- 75- तीन पारी
मैच की बात करें तो केकेआर के खिलाफ राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की और 151 रन बनाए थे जिसके बाद केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. क्विंटन डी कॉक को उनकी यादगार पारी के लिए प्लेयऱ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं