
Quinton de Kock Equals MS Dhoni IPL Rrecord: क्विंटन डी कॉक ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 24 बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और मौजूदा समय में सीएसके के विकेटकीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की है.
खबर लिखे जाने तक धोनी ने आईपीएल में 24 दफा 50 प्लस की पारी खेली है. वहीं पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाते हुए डी कॉक ने भी यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उनके नाम अब बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शिरकत करते हुए 24 बार 50 प्लस की पारी खेलने का कारनामा है.
QUINTON DE KOCK SMASHED 4,6,6 VS ARCHER TO FINISH THE MATCH. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2025
- Defending champions KKR beat RR. pic.twitter.com/j2JtUaecjv
केएल राहुल का नाम दर्ज है सबसे बड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शिरकत करते हुए सर्वाधिक बार 50 प्लस की पारी खेलने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है. राहुल ने यहां 27 बार 50 प्लस की पारी खेली है. उनके बाद धोनी और डी कॉक का नाम आता है.
राजस्थान रॉयल के खिलाफ जमकर चला डी कॉक का बल्ला
आईपीएल 2025 का छठवां मुकाबला 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी स्थित असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (बरसापारा स्टेडियम) में खेला गया. जहां डी कॉक का बल्ला जमकर चला.
पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 61 गेंदों का सामना किया. इस बीच 159.02 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 97 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को आठ चौके और छह बेहतरीन छक्के देखने को मिले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
यह भी पढ़ें- 'नाम तो सुना...', केन विलियमसन को आईपीएल में मिला नया निकनेम, सुने उन्हीं की जुबानी, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं