विज्ञापन
This Article is From May 23, 2024

Qualifier2: क्वालीफायर-2 पर पड़ सकती है बारिश की मार, जानें अगर हैदराबाद-राजस्थान मैच धुला, तो कौन सी टीम फाइनल खेलेगी

Qualifier2, SRH vs RR: मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शुक्रवार को दक्षिण तमिलनाडु में खासी बारिश होगी

Qualifier2: क्वालीफायर-2 पर पड़ सकती है बारिश की मार, जानें अगर हैदराबाद-राजस्थान मैच धुला, तो कौन सी टीम फाइनल खेलेगी
Qualifier2, SRH vs RR: चेन्नई में खेले जाने वाला दूसरे क्वालीफायर मुकाबले पर बारिश की मार पड़ सकती है
नई दिल्ली:

अब जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) अपने आखिरी दौर की ओर अग्रसर है. और अगले कुछ ही दिनों में यह तय हो जाएगा कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) में से किसके हाथ में चमचमाती खिताबी ट्रॉफी होगी. अब जबकि क्वालीफायर1 और इलिमिनेटर मैच हो चुके हैं, तो क्वालीफायर-2 (Qualifier2) और फाइनल (IPL 2024 Final) मुकाबला खेला जाना बाकी है, लेकिन फैंस के लिए थोड़ी निराशाजनक खबर यह है कि दोनों ही मुकाबलों को चेन्नई की बारिश अच्छी-खासी मुसीबत में डाल सकती है. शुक्रवार को  हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले क्वालीफायर2 (Qulifier2) का विजेता 26 को खिताबी जंग में केकेआर से भिडे़गा. 

IPL 2024: इस साल, फिर वही हाल....इन 5 बातों ने किया RCB को खिताबी दौड़ से बाहर

मगर चिंता की बात यही है कि अगले कुछ दिनों में चेन्नई सहित दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि, पुष्टि मौसम विभाग ने यह भी की है कि चेन्नई में केवल छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन यहां गारंटी किसी बात की नहीं है. 


अगर क्वालीफायर2 मुकाबले में बारिश हुई तो...

बहरहाल, अगर शुक्रवार को बारिश से मैच धुल जाता है, तो फिर यह रिजर्व-डे यानी ठीक अगले दिन शनिवार को खेला जाएगा.  लेकिन अगर शनिवार को भी बारिश से मैच धुल जाता है, तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद स्वत: ही फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. इसका आधार यह है कि नियम के हिसाब से दोनों दिन मैच बारिश से रद्द होने पर दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम खुद-ब-खुद फाइनल में पहुंच जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: