कतर प्रीमियर लीग के ब्रांड एम्बेसडर बने शाहिद अफरीदी

कतर प्रीमियर लीग के ब्रांड एम्बेसडर बने शाहिद अफरीदी

कतर प्रीमियर लीग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मंजूरी मिल चुकी है

खास बातें

  • कतर प्रीमियर लीग में भाग लेंगी छह टीमें
  • टीमों में आठ विदेशी और तीन स्थानीय खिलाड़ी होंगे शामिल
  • ब्रांड एम्बेसडर बनने पर अफरीदी ने ट्विटर पर अदा किया शुक्रिया
दोहा:

कतर प्रीमियर लीग (QPL) टी-10 क्रिकेट लीग ने पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. QPL का आयोजन इस साल होना है और इसमें चार से छह टीमें भाग लेंगी. कतर क्रिकेट एसोसिएशन (QCA) के अध्यक्ष जेहाम अल कुवारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि कतर क्रिकेट एसोसिएशन इस साल के अंत में टी-10 पेशेवर लीग प्रतियोगिता का आयोजन करेगी.' उन्होंने कहा कि लीग के मैचों की घोषणा नवंबर-दिसंबर में तय की जाएगी. 

SL vs BAN: दूसरे वनडे के साथ श्रीलंका ने 44 महीने बाद घर में जीती पहली सीरीज

अध्यक्ष ने कहा, 'हमें पहले ही ICC से मंजूरी मिल चुकी है. हमारी इच्छा है कि इसमें चार से छह टीमें हो, जिसमें आठ विदेशी खिलाड़ी और तीन घरेलू खिलाड़ी हों. कतर के खिलाड़ियों के पास अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने का अच्छा मौका होगा. इससे उन्हें अपने क्रिकेट को आगे ले जाने में मदद मिलेगी.' अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कतर प्रीमियर लीग का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त होने की जानकारी दी है. 


ओह ! तो यह है मोहम्मद आमिर के संन्यास लेने की 'असल वजह'

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'QPL टी-10 क्रिकेट लीग की घोषणा करने के लिए मैं कतर ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष जोआन बिन हमद यूसुफ अल कुवारी का आभार व्यक्त करता हूं. आपके समर्थन और एक ब्रांड एम्‍बेसडर के रूप में हम इसे एक बड़ा टूर्नामेंट बना सकते हैं जो न केवल क्रिकेट को बढ़ावा देगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)