पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को ड्राइव किया| गैप में गई बॉल जहाँ से एक रन हो गया|

9.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पंच करते हुए एक रन निकाला|


9.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

9.3 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन तेज़ी से पूरा किया|

9.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

9.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

8.6 ओवर (0 रन) ओहोहो!! कमाल का ओवर राशिद खान द्वारा| पिछली गेंद का ही एक्शन रिप्ले हुआ| फिर से स्वीप शॉट, फिर से एलबीडबल्यू की अपील जिसे अम्पायर ने नकार दिया| सीधे बल्ले से खेलना यहाँ पर सही विकल्प होगा| 47/4 पंजाब|

8.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की एक और बड़ी अपील लेकिन इस बार अम्पायर ने उसे नकार दिया| सही फैसला, गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर जाकर लग रही थी| पहली ही गेंद पर स्वीप लगाने गए थे बल्लेबाज़ और टर्न से बीट हुए|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 8.4 ओवर के बाद 47/4 पंजाब| फ़िलहाल हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान किया हुआ है| राहुल एंड आर्मी को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचने के लिए एक साझेदारी की अहम दरकार होगी| वहीँ पंजाब की ओर से मोइसेस हेनरिक्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

8.4 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! गेल का बड़ा विकेट राशिद खान के खाते में जाता हुआ| अपने पहले ही ओवर में करामाती खान ने किया कमाल| 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए यूनिवर्स बॉस!! टर्न से यहाँ पर पूरी तरह से चकमा खा गए| लेग स्पिन गेंद को डिफेंड करने गए थे लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ| बॉल जाकर सीधा फ्रंट पैड्स से टकराई| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| गेल ने हूडा से रिव्यु के बारे में बात किया लेकिन लिया नहीं| जानते थे कि विकेट के सामने पाए गए थे| पंजाब को एक बड़ा झटका लगता हुआ| 47/4 पंजाब| PBKS vs SRH: Match 14: WICKET! Chris Gayle lbw b Rashid Khan 15 (17b, 2x4, 0x6). PBKS 47/4 (8.4 Ov). CRR: 5.42

8.3 ओवर (0 रन) लेग स्पिन! टर्न होकर पैड्स से जा टकराई गेंद जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|

8.2 ओवर (1 रन) स्वीप किया गेंद को लेग साइड पर जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

8.1 ओवर (1 रन) गुगली गेंद को गेल ने लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में पंच कर दिया जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

7.6 ओवर (1 रन) अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| साथ ही बाल बाल बचे गेल यहाँ पर प्ले डाउन होने से| गेंद अंदरूनी किनारा लेने के बाद लेग स्टम्प के काफी पास से फाइन लेग की तरफ गई थी|

7.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां तैनात, रन नही आया|

7.4 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए गेंद को डीप कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद पर एक रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

7.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन गेंद उनके ऊपर से एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| PBKS vs SRH: Match 14: Deepak Hooda hits Vijay Shankar for a 4! PBKS 43/3 (7.3 Ov). CRR: 5.73

7.2 ओवर (0 रन) ऑफ साइड पर गेंद को खेला लेकिन रन नही मिल पाया|

7.1 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! बाज़ की नज़र और वॉर्नर का थ्रो!! इसपर कभी संदेह नहीं करते| एक शानदार रन आउट इस दिग्गज द्वारा वो भी अहम् समय पर देखने को मिला| एक खराब कॉल कहे या शानदार फील्डिंग, खैर अब जो भी हो, पूरन बिना खाता खोले और बिना कोई बॉल खेले पवेलियन चल दिए| कवर्स की दिशा में गेंद को खेलते हुए रन भाग खड़े हुए थे| वॉर्नर ने अपने दाएं ओर भागते हुए एक हाथ से गेंद को पकड़ा और स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया| डायरेक्ट हिट लगी और क्रीज़ से बाहर रह गए पूरन| 38/3 पंजाब| PBKS vs SRH: Match 14: WICKET! Nicholas Pooran run out (David Warner) 0 (0b, 0x4, 0x6). PBKS 39/3 (7.1 Ov). CRR: 5.44

निकोलस पूरन आये हैं क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए...

6.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पंजाब की लगा दूसरा बड़ा झटका| दोनों सलामी बल्लेबाज़ अब पवेलियन की ओर लौट गए| मयंक अगरवाल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| खलील अहमद के हाथ लगी पहली विकेट| पहले ओवर में राशिद के द्वारा ही मयंक का कैच ड्रॉप हुआ था लेकिन इस बार करामती खान ने कोई गलती नही करते हुए लपका बॉल| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए मिड विकेट की ओर| बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आई नही की गेंद मिड ऑन फील्डर के ऊपर से जा सके| हवा में गई बॉल मिड ऑन पर खड़े फील्डर राशिद खान ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे रशीद के हाथ में गई है और ये कैच पूरी तरह से सही है| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने आउट करार दिया| 39/2 पंजाब| PBKS vs SRH: Match 14: WICKET! Mayank Agarwal c Rashid Khan b Khaleel Ahmed 22 (25b, 2x4, 0x6). PBKS 39/2 (7.0 Ov). CRR: 5.57

राशिद खान ने पकड़ा है एक लो कैच, अम्पायर ने इसे थर्ड अम्पायर की तरफ रिफेर किया है| इसी बीच राशिद ने भी आउट का इशारा करते हुए बताया कि उन्होंने कैच को लपक लिया है| काफी नजदीकी मामला है ये..

6.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को गेल ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए सिंगल निकाला|

6.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| PBKS vs SRH: Match 14: Chris Gayle hits Khaleel Ahmed for a 4! PBKS 38/1 (6.4 Ov). CRR: 5.7

6.3 ओवर (1 रन) शॉटपिच बॉल को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|

6.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 के बाद 32/1 पंजाब| लोकेश राहुल के रूप में बल्लेबाज़ी टीम को एक बड़ा झटका लगा है लेकिन गेल और मयंक इस टफ पिच पर अब सम्भलकर बल्लेबाज़ी करते हुए| हैदराबाद की ओर से लगातार गति परिवर्तन देखने को मिल रहा है| एक सही रणनीति...

5.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

5.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

5.4 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में इस गेंद को खेला और रन के लिए भागे मयंक लेकिन गेल इस सिंगल के लिए तैयार नहीं थे इसलिए वापिस भेज दिया| मयंक आपको समझना होगा कि यूनिवर्स बॉस के साथ ऐसे सिंगल लेना मुश्किल काम होगा|

5.3 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन निकाला|

5.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मयंक पॉइंट की दिशा में कट करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई सीधे थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन| PBKS vs SRH: Match 14: Mayank Agarwal hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! PBKS 30/1 (5.2 Ov). CRR: 5.63

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही आया|

मैच रिपोर्ट