सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को वहीँ पर पुश करते हुए बल्लेबाजों ने भागकर सिंगल लिया|

14.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेलकर एक रन लिया|


14.4 ओवर (6 रन) फ्री हिट गेंद!!! और शाहरुख ने लगता सिक्स!!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गेंद और बल्ले का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| PBKS vs SRH: Match 14: It's a SIX! Shahrukh Khan hits Siddarth Kaul. PBKS 92/6 (14.4 Ov). CRR: 6.27

14.4 ओवर (2 रन) नो बॉल!!!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने नो बॉल करार दिय| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी|

14.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला, रन नही मिला|

14.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

14.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

13.6 ओवर (0 रन) लेंथ बॉल को बैकफुट से सामने की तरफ खेला| अभिषेक ने उसे खुद ही फील्ड कर लिया| डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| 84/6 पंजाब|

13.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|

फेबियन ऐलन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

13.4 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प!! एक और झटका पंजाब को लगता हुआ यहाँ पर| इस बार क्रीज़ से काफी बाहर आकार शॉट लगाने गए मोईसेस लेकिन लेग स्पिन हुई गेंद और चकमा दे गई| कीपर ने उसे कलेक्ट किया और बेल्स उड़ाते हुए स्टम्प कर दिया| वापसी का कोई मौका नहीं इस बल्लेबाज़ के पास| अभिषेक शर्मा को मिला एक बड़ा विकेट| 82/6 पंजाब| PBKS vs SRH: Match 14: WICKET! Moises Henriques st Jonny Bairstow b Abhishek Sharma 14 (17b, 0x4, 0x6). PBKS 82/6 (13.4 Ov). CRR: 6

13.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

13.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस पारी का पहला छक्का शाहरुख खान के बल्ले से आता हुआ| फुल लेंथ की गेंद को पूरे पॉवर के साथ मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| PBKS vs SRH: Match 14: It's a SIX! Shahrukh Khan hits Abhishek Sharma. PBKS 81/5 (13.2 Ov). CRR: 6.07

13.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही मिला|

12.6 ओवर (4 रन) ओह!! एक और प्ले एंड मिस!! इस बार तो बल्लेबाज़ के साथ साथ कीपर भी राशिद की गुगली से पूरी तरह से बीट हो गए| बोल्ड होने से भी बचे| गुगली थी, टर्न होकर अंदर आई, लेग साइड पर मारने गए लेकिन गेंद टर्न होकर लेग स्टम्प को बीट करते हुए कीपर के दाएं ओर से फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

12.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया मिड विकेट की ओर| फाइन लेग से भागकर केन विलियमसन ने अपने बाँए ओर डाईव लगाया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन तेज़ी से पूरा कर लिया|

12.4 ओवर (1 रन) शानदार लेग स्पिन और उसपर शायद एक स्टम्पिंग मिस!! बल्लेबाज़ के साथ साथ कीपर जॉनी भी इस गेंद से चकमा खा गए| अगर पकड़ लेते तो एक स्टम्पिंग का मौका बन सकता था यहं पर| लेग स्पिन गेंद को ड्राइव लगाने गए थे बल्लेबाज़ और टर्न से बीट हो गए थे|

12.3 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| टर्न के विपरीत मारने गए थे लेकिन लीडिंग एज लेकर हवा में खिल गई गेंद जो पॉइंट की तरफ गैप में गिरी|

12.2 ओवर (0 रन) गुगली डाली गई गेंद| राशिद की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

12.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला और गैप से सिंगल हासिल किया|

11.6 ओवर (2 रन) बाहरी किनारा!! हवा में गेंद| स्लिप की ओर गई लेकिन कोई फील्डर नहीं वहां पर| बल्लेबाज़ को मिला भाग्य का साथ और दो रन भी| टर्न के लिए खेलने गए थे और बाहरी किनारा लग गया|  शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर ने उसे फील्ड किया, दो ही रन मिल पाया|

11.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

11.4 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

शाहरुख खान अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

11.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! अम्पायर कॉल के चलते बल्लेबाज़ ने गंवाया अपना विकेट लेकिन पंजाब की टीम का रिव्यु रहेगा बाकी| बड़ा झटका एक बार फिर से पंजाब को लगता हुआ| राहुल की आधी सेना पवेलियन की ओर लौटती हुई| दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अभिषेक शर्मा को मिली पहली विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पॉड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधे लेग स्टंप्स को जाकर लग रही थी| जिसके बाद अम्पायर कॉल हो गया| इसी बीच हैदराबाद के हाथ लगी एक और बड़ी विकेट| 63/5 पंजाब| PBKS vs SRH: Match 14: WICKET! Deepak Hooda lbw b Abhishek Sharma 13 (11b, 2x4, 0x6). PBKS 63/5 (11.3 Ov). CRR: 5.48

11.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ से ही मिसफील्ड| जिसके बाद एक रन मिला|

11.1 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया|

10.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

10.5 ओवर (0 रन) इस बार प्रॉपर स्वीप शॉट लेकिन गैप में नहीं गई गेंद|

10.4 ओवर (4 रन) रिवर्स स्वीप और चौका!! बेहतरीन और दिलेरी भरी बल्लेबाज़ी हूडा द्वारा यहाँ पर देखने को मिल रही है| राशिद के खिलाफ़ इस तरह की बल्लेबाज़ी के लिए जिगरा चाहिए होता है| रिवर्स खेलते हुए गैप हासिल किया और साथ में एक आसान बाउंड्री भी मिली| PBKS vs SRH: Match 14: Deepak Hooda hits Rashid Khan for a 4! PBKS 60/4 (10.4 Ov). CRR: 5.63

10.3 ओवर (1 रन) एक और बार स्वीप शॉट लेकिन इस बार स्क्वायर लेग बाउंड्री पर केन तैनात थे जिन्होंने सिंगल लेने से रोक दिया|

10.2 ओवर (1 रन) गुगली गेंद को फाइन लेग की तरफ स्वीप कर दिया| फील्डर थे वहां पर लेकिन उन्के आगे से सिंगल चुरा लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! कवर्स की दिशा में उसे ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

मैच रिपोर्ट