पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आये 7 रन| 26/1 पंजाब| एक सधी हुई शुरुआत इस टीम द्वारा| लगातार गति में परिवर्तन देखने को मिल रहा गेंदबाज़ों द्वारा| पिच कुछ इसी तरह की है जिसका फायदा उठाते हुए सभी गेंदबाज़|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!! कौल वापसी कर रहे थे इस मैच में लेकिन गेल ने उनपर प्रहार करना सही समझा| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लेंथ बॉल को मिड ऑन फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया| बल्ले से लगने के बाद गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| PBKS vs SRH: Match 14: Chris Gayle hits Siddarth Kaul for a 4! PBKS 26/1 (4.5 Ov). CRR: 5.38


4.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

4.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ बॉल!! कवर्स की दिशा में उसे खेला, गैप मिला, फील्डर डीप में मौजूद जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|

4.2 ओवर (1 रन) गेल ने इस गेंद को कवर्स की दिशा में पंच कर दिया जहाँ से गैप मिला और एक सिंगल हासिल हो गया| समझदारी के साथ इन दोनों बल्लेबाजों को खेलना होगा इस पिच पर|

4.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

3.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन निकाला|

3.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल मिड विकेट की ओर गई जहाँ से एक रन भागकर गेल ने पूरा कर लिया|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

क्रिस गेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहला झटका पंजाब को उनके कप्तान के रूप में लगता हुआ| भुवि ने दिलाया अपनी टीम को एक बड़ा ब्रेक थ्रू| मिड विकेट पर केदार जाधव ने पकड़ा एक आसान सा कैच| पिच का कमाल देखने को मिला यहाँ पर| खड़े-खड़े लेंथ बॉल को पुल करने गए थे राहुल लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक तरह से नहीं आई| मिस टाइम हुआ और हवा में गई सीधा फील्डर की तरफ| केदार ने नहीं की कोई ग़लती| पॉवर प्ले में रन बनाने के चक्कर में राहुल ने गंवाया अपना विकेट| जिस तरह की शुरुआत हैदराबाद को चाहिए थी वो मिल गई| 15/1 पंजाब| PBKS vs SRH: Match 14: WICKET! KL Rahul c Kedar Jadhav b Bhuvneshwar Kumar 4 (6b, 0x4, 0x6). PBKS 15/1 (3.1 Ov). CRR: 4.74

2.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया|  वहां पर फील्डर से हुई मिसफील्ड जिसके बाद राहुल ने भागकर सिंगल लिया|

2.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

2.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|

2.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया लेकिन रन नही मिल सका|

2.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद पॉइंट फील्डर के ऊपर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| PBKS vs SRH: Match 14: Mayank Agarwal hits Khaleel Ahmed for a 4! PBKS 13/0 (2.2 Ov). CRR: 5.57

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद, रन नही आया|

गेंदबाज़ी में हुआ है परिवर्तन!! खलील अहमद को सौंपी गई गेंद...

1.6 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद| मयंक ने उसे कवर्स की दिशा में पंच कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ| पिच का धीमापन अभी से ही दिखने लगा है| गेंद बल्ले पर ठीक तरह से नहीं आ रही|

1.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को ड्राइव किअर दिया जहाँ भुवि ने उसे हाफ स्टॉप किया लेकिन फिर भी सिंगल का मौका बन गया|

1.4 ओवर (1 रन) इस बार गैप मिला मिड विकेट के एरिया से जहाँ से एक आसान सा सिंगल हासिल हुआ| अभी तक इस पिच पर भुवि द्वारा सिंगल देखने को नहीं मिला है|

1.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से गैप नहीं हासिल हो पाया|

1.2 ओवर (2 रन) एक बार फिर ये गैप में डाली गई गेंद जिसे राशिद खान ने कट कर लिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए किसको लाया जाएगा?

0.6 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! पहली ही ओवर में मयंक को शून्य पर मिला जीवनदान| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद राशिद खान जिन्होंने कैच को टपका दिया| इसी बीच 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

0.5 ओवर (0 रन) मयंक अग्रवाल को अभिषेक शर्मा : 0 रन

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो सका|

0.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद और पहला रन राहुल के बल्ले से निकलता हुआ| पैड्स लाइन पर डाली गई बॉल को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन पूरा किया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार लोकेश राहुल और मयंक अगरवाल के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर अभिषेक शर्मा तैयार...

हैदराबाद प्लेइंग-XI- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल

पंजाब प्लेइंग-XI- लोकेश राहुल, मयंक अगरवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, फेबियन ऐलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

डेब्यू कैप - पंजाब की ओर से फेबियन ऐलन और मोइसेस हेनरिक्स को कैप दी गई है जबकि हैदराबाद में केदार जाधव का डेब्यू हुआ है...

डेविड वॉर्नर ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि इस टीम में सभी को सीखने की भूक है और यहाँ सबको अपनी भूमिका पता है| आगे कहा कि सबकी सोच सकारत्मक है जो एक अच्छी बात है| टीम में बदलाव पर बोले कि केन, केदार और सिद्धार्थ कौल आजे के मैच का हिस्सा हैं| जाते जाते कहा कि हमे ऊपर अच्छा खेलना होगा लेकिन मिडिल आर्डर को अधिक मज़बूत करना है और पॉवर प्ले का पूरा इस्तेमाल भी करना है|

टॉस जीतकर बात करने आये पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| शुरुआत में हम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं इन्हीं सभी चीजों को देखते हुए हमने डिफेंड करने का सोचा है| टीम के बारे में राहुल ने कहा कि आज के मैच में हमने दो बड़े बदलाव किया है| फेबियन ऐलन और मोइसेस हेनरिक्स को आज मौका दिया गया है|

टॉस – पंजाब ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!!! स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नंबर-14 में हमारे साथ| आज इस सीज़न का दूसरा डबल हेडर है जहाँ पहले मैच में आमने-सामने होगी पंजाब और हैदराबाद की टीम जो चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर खेलने वाली हैं| दोनों ही टीमों का ये चौथा मुकाबला होने जा रहा है| एक तरफ हैदराबाद अपनी पहली जीत की तलाश में होगी तो दूसरी ओर पंजाब 2 अहम अंक अपने खाते में डालने के इरादे से मैदान पर उतरेगी| वॉर्नर की आर्मी के पास बेहतरीन-बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं फिर से उनकी किस्मत ने अभी तक साथ नही दिया है| उनकी सेना ने अभी तक 2 ऐसे मुकाबले अपने हाथ से गंवाया है जो वो आसानी से जीत सकते थे| तो दूसरी ओर राहुल के साथ-साथ अब मयंक ने भी अपना हाथ खोल लिया है| जिससे पंजाब की ओपनिंग काफ़ी मज़बूत दिखाई दे रही है| ऐसे में उनके मध्यक्रम का चलना टीम के लिए और भी फायदेमंद हो सकता है ताकि एक बड़े स्कोर तक पहुंचा जा सके या उसे चेज़ किया जा सके| आज के इस मैच में बेस्ट बनाम बेस्ट की लड़ाई होगी| एक तरफ गेंदबाज़ों से भरी टीम हैदराबाद तो दूसरी तरफ पॉवर हिटिंग, कौन होगा किसपर भारी ये तो अब आने वाला वक़्त ही बतायेगा|