
9.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर धवन ने खेलकर सिंगल ले लिया|
9.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल निकाला|
9.3 ओवर (4 रन) चौका!! भानुका राजपकसा के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर!!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
9.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 91 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, मिला सिक्स|
9.1 ओवर (1 रन) आगे आकर धवन ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन मिल गया|
8.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को पॉइंट की ओर पुश किया, रन नहीं आ सका|
8.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
8.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेला| बल्ले के नीचले भाग को लगकर गेंद हवा में काफी ऊँची गई और फील्डर के सर के ऊपर से निकाल गई सीधे सीमा रेखा के पार, मिला सिक्स|
8.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हो गया|
8.1 ओवर (0 रन) आगे आकर धवन ने बॉल को ऑफ साइड की ओर पुश तो किया लेकिन गैप में नहीं मार सके|
7.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन हासिल किया|
7.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला|
7.4 ओवर (0 रन) टर्न के लिए इस गेंद को खेला, बीट हुए बल्लेबाज़|
7.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस गेंद को खेला लेकिन गैप से एक रन बटोर लिया|
7.2 ओवर (1 रन) सिंगल से खोला अपना खाता, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
अगले बल्लेबाज़ कौन? भानुका राजपकसा को भेजा गया है...
7.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पंजाब टीम को लगा पहला झटका!!! वाणिदु हसरंगा को मिली पहली ही गेंद पर बड़ी सफ़लता| मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद शाहबाज अहमद जिन्होंने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा| 71/1 पंजाब|
6.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|
6.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
6.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर धवन ने खेला| फील्डर ने गेंद को रोकने का प्रयास तो किया लेकिन गेंद को रोकने के समय उनका शरीर बाउंड्री लाइन को टच हो गया था!! थर्ड अम्पायर ने चार रन दिया|
6.3 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
6.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|
6.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं हुआ|
अब देखना ये है कि किस तरह से फाफ एंड कम्पनी आगे के मुकाबले को चलाते हैं...
टाइम आउट के साथ पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 63 बिना किसी नुकसान के पंजाब| फ़िलहाल दोनों सलामी बल्लेबाज़ी क्रीज़ पर ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में बैंगलोर के कप्तान फाफ चाहेंगे कि जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ा जाए|
5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|
5.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
5.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद| शानदार तरीके से उसे पैडल किया एक रन के लिए|
5.3 ओवर (0 रन) ओह!!! कैच ड्रॉप!! शिखर धवन को 22 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! आगे डाली गई गेंद को धवन स्वीप करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को लगी और शॉर्ट लेग की ओर हवा में गई जहाँ से कीपर दिनेश कार्तिक ने भागकर अपने आगे की ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे धवन|
5.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! आगे आकर धवन ने ओवरपिच गेंद बनाया और बॉल को गेंदबाज़ के सर की ऊपर से सामने की ओर खेला, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
5.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गुगली डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका| 10 ओवर के बाद 97/1 पंजाब, जीत के लिए 60 गेंदों पर 109 रन चाहिए|