
ओडियन स्मिथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अनुज रावत बोल्ड आकाश दीप| एक कमाल का कैच अनुज द्वारा, विकेट की दरकार थी और वो मिल गई| 19 रन बनाकर लियाम लौटे पवेलियन| अब टीम को यहाँ से वापसी की ज़रुरत होगी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में उठाकर मारा, हवा में खिल गई गेंद और सीधे फील्डर की तरफ गई जहाँ आगे की तरफ भागते हुए एक बढ़िया लो कैच पकड़ा गया| 156/5 पंजाब|
14.4 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग अनुज रावत द्वारा कवर्स बाउंड्री पर| टीम के लिए दो रन बचाए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को पंच कर दिया था जिसके बाद एक बढ़िया फील्डिंग देखने को मिली|
14.3 ओवर (6 रन) छक्का! कमाल का शॉट!! बिलकुल सीधा वो भी तीर की तरह| पंजाब को इस बल्लेबाज़ से पूरी उम्मीद थी और उसपर खरे उतरते हुए|
14.2 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर जबतक बॉल पर आते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिए|
14.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला, एक ही रन मिल पाया|
दूसरा टाइम आउट यानी ढाई मिनट का ब्रेक!! पंजाब को अब यहाँ से जीत के लिए 36 गेंदों पर 61 रनों की दरकार| गेम ऑन!!
13.6 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को ब्लॉक किया| अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग फील्डर की तरफ गई बॉल जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
13.5 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया जहाँ से एक रन मिल पाया|
13.5 ओवर (1 रन) वाइड! सिराज भी नर्वसा गए और वाइड दे बैठे, इन्सान हैं भाई, दबाव में ये भी आ सकते हैं|
13.4 ओवर (0 रन) बढ़िया कीपिंग विकेट के पीछे कार्तिक द्वारा| अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया बाउंड्री जाने से| लेग स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जो पैड्स से लगकर कीपर तक गई थी|
13.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|
13.3 ओवर (1 रन) वाइड! एक और बार लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर द्वारा उसे वाइड करार दिया गया|
13.3 ओवर (1 रन) वाइड! अभी भी हैट्रिक पर हैं सिराज!! ये गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर थी|
13.2 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!! बैक टू बैक झटका यहाँ पर पंजाब की टीम को लगता हुआ यहाँ पर!!! मोहम्मद सिराज अब हैट्रिक पर| राज बावा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| फुलटॉस पर पर डाली गई तेज़ गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| गेंद बल्ले पर नहीं आई और सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| 139/4 पंजाब|
13.1 ओवर (0 रन) विकेट! फील्डर के पास एक आसान सा कैच| कमाल की गेंदबाजी सिराज द्वारा, एक बड़ा विकेट हासिल करते हुए टीम को मुकाबले में वापसी कराई है| इस गेंद को सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठे बल्लेबाज़| एक बेहतरीन पारी का अंत हो गया| अब यहाँ से बैंगलोर की टीम मुकाबले में वापसी करने को देखेगी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सीधा पॉइंट फील्डर के हाथों में मार दिया| 139/3 पंजाब|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप शॉट खेला और एक रन बटोर लिया| 42 गेंदों पर 67 रनों की दरकार|
12.5 ओवर (6 रन) छक्का! इस बार भी आगे आकर गेंद को लेग साइड पर हीव किया| फील्डर का एक भरसक प्रयास लेकिन गेंद उनके ऊपर से निकल गई सीधा छह रनों के लिए|
12.5 ओवर (2 रन) वाइड और साथ में बाई का एक और सिंगल मिल गया| रन आउट की अपील भी थी लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में सुरक्षित|
12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
12.3 ओवर (6 रन) सिक्स!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 90 मीटर लम्बा, जिसके लिए जाने जाते हैं लियाम वो काम यहाँ पर करते हुए| लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
12.2 ओवर (1 रन) इस बार थर्ड मैन की दिशा में खेला| गैप से एक रन मिल गया|
12.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की ओर|
11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
11.5 ओवर (1 रन) वाइड! इस बार दिशा से भटक गए गेंदबाज़| एक अतिरिक्त रन मिल गया|
11.4 ओवर (2 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से दो रन बटोरा|
11.3 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
11.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! पर्पल पटेल ने विकेट निकाली और तीन को अहम ब्रेक थ्रू दिलाया| कॉट अनुज रावत बोल्ड हर्षल पटेल| 43 रन बनाकर धवन लौटे पवेलियन| एक बेहतरीन कैच शॉर्ट कवर्स पर अनुज द्वारा| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला था, हवा में मार बैठे बॉल जो सीधा फील्डर की गोद में चली गई और एक आसान सा कैच लपक लिया गया| 118/2 पंजाब, लक्ष्य से 88 रन दूर|
11.1 ओवर (2 रन) एक और बार हवा में गेंद| स्क्वायर लेग पर वानिंदु द्वारा एक भरसक प्रयास लेकिन वो भी इस बार गेंद तक नहीं पहुँच सके| डाईव लगाकर गेंद को रोका, दो रन मिले|
10.6 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए| 19 रनों का एक महंगा ओवर हुआ समाप्त| कप्ताब फाफ की मुश्किलें बढती हुई| 116/1 पंजाब|
10.5 ओवर (2 रन) हवा में गेंद, फील्डर उसके पीछे लेकिन एक भरसक प्रयास के बाद हर्शल उसे लपक नहीं पाए| दुबारा में भी डाईव लगाकर बाउंड्री बचाई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को स्लाइस कर बैठे थे बल्लेबाज़ और थर्ड मैन पर हवा में गई थी गेंद जहाँ हर्शल का बाएँ ओर भागते हुए एक लाजवाब प्रयास देखने को मिला|
10.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! पटकी हुई गेंद को पुल मारने गए लेकिन कम गति की गेंद से चकमा खा गए बल्लेबाज़|
10.3 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब कवर ड्राइव!! कमाल का प्लेसमेंट और बाउंड्री हासिल हो गई| पॉइंट फील्डर हिल भी नहीं पाए|
10.2 ओवर (1 रन) एक और बार उसी दिशा में फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन एक ही रन मिलेगा|
10.1 ओवर (6 रन) छक्का! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|