रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कोहली ने कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए तेज़ी के साथ सिंगल लिया|

9.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे आकर कोहली गेंद को लेग साइड पर मारने गये लेकिन टर्न से बीट हुए| गेंद जाकर उनके पैड्स से टकराई| लगातार बड़े शॉट्स का प्रयास हो रहा है लेकिन बल्ले पर ठीक तरह से आ नहीं रही है गेंद| क्या यहाँ पर अब विकेट आएगी?


9.4 ओवर (1 रन) इस बार भी ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ गई जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

9.3 ओवर (0 रन) पाटीदार कोशिश पूरी कर रहे हैं लेकिन गेंद की लाइन और लेंथ से चकमा खा गए| ये गेंद लेग स्टम्प के काफी पास से निकल गई|

9.2 ओवर (1 रन) टर्न के साथ गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक करते हुए कोहली ने सिंगल हासिल किया|

9.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे विराट कोहली यहाँ पर| ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद को आगे निकलकर खेलने गए कोहली| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| कैच आउट की हुई अपील| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

बम्प बॉल या कैच आउट!!! फील्ड अम्पायर ने ली है थर्ड अम्पायर की मदद!! कोहली के खिलाफ है ये अपील...

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 9 ओवर के बाद 59/1 बैंगलोर| जीत के लिए कोहली एंड कंपनी को 66 गेंदों पर 121 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली के साथ रजत पाटीदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल चाहेंगे कि यहाँ से उन्हें एक और विकेट हासिल हो जिसके बाद वो मुकाबले में ऊपर आ सके...

8.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ब्रार के इस ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव किया| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और उसे हासिल कर लिया| 9 के बाद 59/1 बैंगलोर|

8.5 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए इस बार लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद और पैड्स से जा टकराई| रजत को अब बल्ला चलाना ही होगा|

8.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच ऑफ़ साइड पर और गैप मिलते ही सिंगल हासिल कर लिया|

8.3 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में आया दो रन, पैड्स पर डाली गई गेंद को पुल करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर कीपर के ऊपर से थर्ड मैन की ओर गई| जहाँ से बल्लेबाजों ने तेज़ी से भगाकर 2 रन लिया|

8.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

8.1 ओवर (4 रन) इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे हैं फील्डर नहीं थे जिसकी वजह से कोहली को एक आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई| एक बार फिर से पहली गेंद पर बल्लेबाज़ ने दबाव डाला| PBKS vs RCB: Match 26: Virat Kohli hits Harpreet Brar for a 4! RCB 54/1 (8.1 Ov). Target: 180; RRR: 10.65

7.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

7.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनार लेकर पैड्स को लगती हुई फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

7.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

7.3 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो के रूप में एक रन आया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को आगे आकर कोहली ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भगाकर एक रन पूरा किया|

7.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफुट से पॉइंट की ओर खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में लगती हुई गेंद निकाली| जिसके बाद एक रन हो गया|

7.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

6.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी कोहली द्वारा लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया और सही समय पर उन्हें पवेलियन वापिस भेजा| 46/1 बैंगलोर, 77 गेंदों पर 134 रनों की दरकार|

6.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

6.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन अपने खाते में डाला|

6.3 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर ने तेज़ी से आकर गेंद को फील्ड किया, एक रन पर रोका, थ्रो हुआ, बैक अप पर शाहरुख़ खान थे जिनसे मिस्फील्ड हुई, एक अतिरिक्त रन मिल गया|

6.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

6.1 ओवर (6 रन) छक्के के साथ कोहली ने किया है ब्रार का स्वागत!!! सामने की तरफ गेंद को उठाकर मारा उर साईट स्क्रीन से जा टकराई गेंद| चेज़ माज्तर ने अपने गेंदबाज़ को चुना और उसपर प्रहार कर दिया| PBKS vs RCB: Match 26: It's a SIX! Virat Kohli hits Harpreet Brar. RCB 42/1 (6.1 Ov). Target: 180; RRR: 9.98

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 36/1 बैंगलोर| फ़िलहाल कोहली की पलटन ने शुरुआत तो धीमे अंदाज़ में किया हैं लेकिन ये आने वाले तूफ़ान से पहले का सानटा है| क्रीज़ पर अभी मौजूद विराट कोहली के साथ रजत पाटीदार दोनों बल्लेबाज़ अपनी टीम के लिए अहम साझेदारी करते हुए...

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ रवी के शानदार ओवर की हुई समाप्ति| एक बढ़िया शुरुआत अपने स्पेल की| महज़ 4 ही रन इस ओवर से आये| 6 के बाद 36/1 बैंगलोर|

5.5 ओवर (1 रन) इस बार भी गुगली थी जिसे लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन बटोर लिया|

5.4 ओवर (1 रन) एक और गुगली!! बल्लेबाज़ ने इसे लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

5.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|

5.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गुगली गेंद को लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

मैच रिपोर्ट