रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| बैंगलोर को जीत के लिए 30 गेंदों पर 88 रन चाहिए|

14.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|


डेनियल सैम्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! एक और विकेट| 31 रनों की पाटीदार की झुझारू पारी का हुआ अंत| पंजाब अब इस मुकाबले में अपनी पकड़ मज़बूत करते हुई| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारने गए| गेंद बल्ले से तो लगी लेकिन हवा में खिल गई| मिड ऑन पर खड़े फील्डर निकोलस पूरन ने कैच को लपक लिया और अपना गुस्सा भी ज़ाहिर किया| बैंगलोर की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर जाती हुई| 91/5 बैंगलोर| PBKS vs RCB: Match 26: WICKET! Rajat Patidar c Nicholas Pooran b Chris Jordan 31 (30b, 2x4, 1x6). RCB 91/5 (14.4 Ov). Target: 180; RRR: 16.69

14.4 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

14.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!! बढ़िया एफर्ट बिश्नोई का लेकिन गेंद उनके आगे गिर गई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से बाउंड्री हासिल हुई| फील्डर ने आगे की तरफ डाईव लगाकर कैच को लपकना चाहा लेकिन बीट हुए| PBKS vs RCB: Match 26: Shahbaz Ahmed hits Chris Jordan for a 4! RCB 89/4 (14.2 Ov). Target: 180; RRR: 16.06

14.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया| एक ही रन मिल पायेगा|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में फ्लैट इस गेंद को मारा| फील्डर थे वहां पर लेकिन उनसे एक टप्पा आगे गिर गई गेंद| भाग्य का साथ मिला| 84/4 बैंगलोर| 36 गेंदों पर 96 रनों की दरकार|

13.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और बड़ा शॉट रजत पाटीदार के बल्ले से देखने को मिलता हुआ यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे फील्डर के सर की ऊपर से स्टैंड में और मिला सिक्स| PBKS vs RCB: Match 26: It's a SIX! Rajat Patidar hits Deepak Hooda. RCB 83/4 (13.5 Ov). Target: 180; RRR: 15.73

13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! रजत पाटीदार के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| PBKS vs RCB: Match 26: Rajat Patidar hits Deepak Hooda for a 4! RCB 77/4 (13.4 Ov). Target: 180; RRR: 16.26

13.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई, जहाँ से सिंगल मिला|

13.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

13.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक शानदार स्पेल की समाप्ति| क्या कमाल का दिन रहा है इस युवा द्वारा| अपने पहले ही मैच में तीन बड़े विकेट और मुकाबले को पूरी तरह से अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया|

12.5 ओवर (1 रन) हीव किया लेग साइड पर इस ऊपर की गेंद को जहाँ से सिंगल मिला| एक बार फिर से रजत के बल्ले पर नहीं आती हुई गेंद|

12.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

12.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को अहमद ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

12.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

12.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर का खैमा हुआ पूरी तरह से ख़ामोश| हरप्रीत के हाथ लगी तीसरी विकेट| पहले कोहली, फिर मैक्सवेल और अब एबी, आज इस युवा का दिन है जिसे वो ज़िन्दगी भर नहीं भूलेगा| डिविलियर्स 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर लगी तो गेंद लेकिन सीधे राहुल के हाथ में गई| जहाँ से पंजाब के कप्तान ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा एक शानदार कैच| पंजाब की टीम मुकाबले को अपनी पकड़ में करती हुई| 69/4 बैंगलोर|

11.6 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया| एक और कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| 48 गेंदों पर 111 रनों की दरकार|

11.6 ओवर (2 रन) वाइड!! साथ में एक अतिरिक्त रन भी आया| लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल दी थी ये गेंद जिसे कीपर भी लपक नहीं पाए| फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

11.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

11.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को एबी ने खेला ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

11.3 ओवर (1 रन) बड़े शॉट के लिए गए लेकिन लेग साइड पर गई गेंद| एक बार फिर से ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई| एक ही रन मिला|

11.2 ओवर (1 रन) रूम बनाकर एबी ने इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|

11.1 ओवर (1 रन) हीव किया लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई डबल मेडेन ओवर की समाप्ति| टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला| 11 ओवर के बाद 62/3 बैंगलोर|

10.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

10.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

10.3 ओवर (0 रन) हैट्रिक गेंद से चुके हरप्रीत यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को एबी ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

पिछले मैच के हीरो एबी अब क्रीज़ पर आये हैं...

10.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! दो गेंद दो विकेट!!! हरप्रीत बरार अपने पहले मुकाबले में हैट्रिक पर| क्या कमाल की गेंदबाजी करते हुए| पहले बल्ले से टीम के लिए रन बनाए और अब गेंद्बाज़ीं में कमाल करते हुए| दो गेंदों में मुकाबले का रुख पूरी तरह से बदलकर रख दिया| गुड लेंथ से गेंद को टर्न कराया, मैक्सवेल आगे खेलने वाली गेंद पीछे से खेल गए| बॉल ऑफ़ स्टम्प्स को किस करते हुए उड़ा गई और कीपर के दस्तानों में गई| बल्लेबाज़ पूरी तरह से चौंक कर रह गए| फील्ड अम्पायर ने इसे चेक करना चाहा, रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये क्लीन बोल्ड है| बैंगलोर मुसीबत में पड़ गई| PBKS vs RCB: Match 26: WICKET! Glenn Maxwell b Harpreet Brar 0 (1b, 0x4, 0x6). RCB 62/3 (10.2 Ov). Target: 180; RRR: 12.21

ग्लेन मैक्सवेल अब होंगे अगले बल्लेबाज़...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! बैंगलोर को लगता हुआ अभी तक का सबसे बड़ा झटका| विराट कोहली 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हरप्रीत ब्रार ने हासिक किया ड्रीम विकेट| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को आगे आकर खेलने गए कोहली| गेंद टप्पा खाकर नीची रही और सीधे कोहली को बीट करती हुई लेग स्टंप्स को जा लगी| काफ़ी निराश दिखाई दिए किंग कोहली यहाँ पर| पंजाब की टीम मानती हुई ख़ुशी| 62/2 बैंगलोर| PBKS vs RCB: Match 26: WICKET! Virat Kohli b Harpreet Brar 35 (34b, 3x4, 1x6). RCB 62/2 (10.1 Ov). Target: 180; RRR: 12

मैच रिपोर्ट