
4.6 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
4.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! गब्बर के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेग साइड की ओर गेंद को गैप में धवन ने खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
4.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| भाग्यशाली रहे जॉनी बेयरस्टो यहाँ पर| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और लेग स्टम्प्स को मिस करती हुई कीपर के बाँए तरफ से फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई, मिला चार रन|
4.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर जॉनी बेयरस्टो लगाते हुए!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! इसी के साथ जॉनी बेयरस्टो ने अपने टी20 करियर का 4000 रन पूरा किया!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| साथ वाली पिच पर टप्पा खाकर गेंद पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की तरफ| मिला चार रन यहाँ पर|
3.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
3.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर लग रही थी|
3.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.1 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ जॉनी खेलकर तेज़ी से एक रन ले लिया|
बोलिंग चेंज! कुलदीप सेन आये हैं यहाँ पर...
2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर गब्बर ने आगे भागकर कट शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधा कीपर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं मिल सका यहाँ पर|
2.5 ओवर (0 रन) हवा में गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई बॉल!! आगे आकर आउटस्विंग गेंद को धवन ने पॉइंट की ओर खेला| हवा में गई गेंद, फील्डर ने अपने आगे की ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद उनके पास एक टप्पा खाकर पहुँची| रन नहीं मिल सका|
2.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर धवन के द्वारा देखने को मिला!! कवर्स की ओर बॉल को खेला लेकिन गैप नहीं निकाल पाए|
2.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर गब्बर ने मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
2.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
2.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.6 ओवर (1 रन) मिसफील्ड मिड ऑफ की ओर फील्डर से हुई और गब्बर ने भागकर एक रन ले लिया| फुल लेंथ की गेंद पर धवन ने मिड ऑफ की ओर पुश किया था जहाँ पर फील्डर ने बॉल को रोकना चाहा और मिसफील्ड हुई|
1.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से ऑफ साइड की ओर पंच किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शिखर धवन ने अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद| गब्बर कट शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप फील्डर के बाँए ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर| मिला चार रन|
1.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन पूरा कर लिया|
1.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
1.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
0.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर कट शॉट खेलने गए| इनस्विंग होकर गेंद अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई कीपर के दाँए ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर| फील्डर ने भागकर गेंद को पकड़ा| दो रन मिल गया|
0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर से आती हुई दूसरी बाउंड्री!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
0.3 ओवर (0 रन) शॉर्ट मिड विकेट की ओर गेंद को पुश किया, रन नहीं मिल सका|
0.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत होती हुई!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का ताल मेल बेहतर हुआ| बॉल गई तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ राजस्थान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और जॉनी बेयर्सटो के कन्धों पर होगा| वहीँ राजस्थान के लिए पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार...
(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - जॉनी बेयर्सटो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि ये मेरे लिए कुछ नया नहीं है| हाँ अगर मैं भी टॉस जीतता तो बल्लेबाज़ी ही करता लेकिन अब पहले गेंदबाजी करनी है तो प्लान उसी अनुसार बनाना होगा| स्पिनर्स दिन के मुकाबले में एक अहम भूमिका निभायेंगे| हमने आज के मैच में एक बदलाव किया है| करुण नायर की जगह यशस्वी जायसवाल को लाया गया है|
टॉस जीतकर बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी शानदार नज़र आ रही है| आगे मयंक ने कहा कि हम एक बड़ा स्कोर यहाँ पर खड़ा करने की कोशिश करेंगे ताकी हमारे गेंदबाजों को डिफेंड करने में आसानी हो सके| जाते-जाते मयंक ने बोला कि हमने आज के मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है और सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|
टॉस – पंजाब ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 52 में जहाँ दो खतरनाक टीम पंजाब और राजस्थान आमने-सामने होने जा रही हैं| दोनों ही टीमें अपनी-अपनी बल्लेबाज़ी और पॉवर हिटिंग के लिए जानी जाती हैं और अगर इतिहास उठाकर देखा जाए तो जितना घमासान मुकाबला इन दो टीमों के बीच हुआ है वो किसी और के बीच नहीं हुआ| इन दोनों के ही पास एक से बढ़कर एक पॉवर हिटर्स हैं जो गेंद को तारा मंडल में भेजने में सक्षम हैं| वैसे अगर मेरी मानें तो आज के इस मुकाबले में जिन दो खिलाड़ियों पर काफी कुछ निर्भर करेगा वो होंगे जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टन| ये दोनों ही बल्लेबाज़ अपनी लय में दिखे हैं और अगर इनकी टीम को जीतना है तो आज इनका बल्ला चलना बेहद ज़रूरी होगा| वहीँ गेंदबाजी में पंजाब के मुकाबले राजस्थान की बोलिंग लाइन अप ज्यादा मज़बूत है| पंजाब के लिए आज कगिसो रबाडा एक बार फिर से तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं जबकि दूसरी तरफ अश्विन और चहल की जोड़ी पर भी काफी दारोमदार होगा| हालांकि पिछले मुकाबले में इस जोड़ी ने कोई कमाल नहीं किया था लेकिन आज इस जोड़ी का अपनी टीम के लिए चलना बेहद जरूरी होगी| तो भाई लोग, मैं तो इस एनकाउंटर के लिए तैयार हूँ, क्या आप हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (6 रन) छक्का! कड़क पुल शॉट!! बल्ले से लगने के बाद गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार जाकर गिरी और छह रन मिल गए| लेंथ बॉल को काफी जल्दी पिक कर लिया और जड़ दिया मैक्सिमम| 46/0 पंजाब|