राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

गेंदबाज़ी करना टॉस जीतने के बाद राहुल के लिए अभी तक तो कुछ बेहतर नहीं गया| लेकिन टीम में ऐसे कई बल्लेबाज़ है पंजाब के पास जो रन चेज़ करने में महारथ रखते हैं| इसी बीच पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 5 विकटों को अपने नाम किया और फाईफ़ार लेकर राजस्थान की टीम को ऑल आउट कर दिया| वहीँ मोहम्मद शमी ने भी अपने खाते में 3 विकेट डाले| दोनों गेंदबाजों का साथ देते हुए इशान पोरेल और हरप्रीत बरार के हाथ 1-1 सफ़लता आई| अंतिम के कुछ ओवरों के कासी हुई गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब के गेंदबाजों ने रन गति पर अंकुश लगाया और जो स्कोर 200 तक जा रहा था उसे 185 रनों पर रोका| अब देखना होगा कि पंजाब के बल्लेबाज़ इस रन को किस अंदाज़ में चेज़ करते हैं|

हालाँकि उनके आउट होने के बाद बड़ा शॉट लगाने का ज़िम्मा महिपाल लोमरोर (43) ने अपने ऊपर लिया और तेज़ तरार पारी खेला और अपने टीम के स्कोर को 165 के पास पहुँचाया| लेकिन वो भी अपने अर्धशतक को पूरा नहीं कर सके और बड़ा शॉट लगाते हुए कैच आउट हो गए| अंत में कुछ हिट लगाकर नीचले कर्म के बल्लेबाजों ने कुछ रन ज़रूर बटोरे लेकिन पारी की अंतिम गेंद पर 185 रनों पर ऑल आउट हो गए|


शानदार शुरुआत यहाँ पर राजस्थान के राजवाड़े की ओर से देखने को मिली| पंजाब के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा गया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई संजू की सेना ने आगाज़ बेहतर किया| पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 54 रन जोड़े| हालाँकि इसी बीच एविन लुईस (36) ने अपना विकेट गँवा दिया| जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन (4) ने भी कुछ ख़ास नहीं किया और इशान पोरेल को अपने विकेट दे बैठे| जिसके बाद यशस्वी जयसवाल (49) ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी किया लेकिन 1 रन से अपने अर्धशतक को पूरा नहीं कर सके और हरप्रीत बरार का शिकार बन गए|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! पांचवीं सफलता इस युवा गेंदबाज़ के खाते में जाती हुई| पंजा खोल दिया यहाँ पर अपना| वाह जी वाह!! तुस्सी ते छा गए सरदार जी| कमाल का प्रदर्शन कह सकते हैं इसे| परफेक्ट यॉर्कर एक दम ब्लॉक होल में| बल्लेबाज़ के पास इसका कोई जवाब नहीं और गेंद जाकर ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| इसी के साथ राजस्थान की टीम 185 रनों पर ऑल आउट भी हो गई| यानी पंजाब को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य|

आखिरी बल्लेबाज़ कौन? मुस्ताफिजुर रहमान आये हैं...

19.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट अर्शदीप के खाते में गई| चौथी सफलता है ये उनके लिए| 7 रन बनाकर चेतन भी लौटे पवेलियन| धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर मारा| गति से चकमा खा गए और बल्ले से लगकर हवा में ही वहीँ पर खिल गई गेंद| गेंदबाज़ ने खुद ही कैच की मांग करते हुए उसे लपक लिया| कमाल का कमबैक अर्शदीप और शमी द्वारा यहाँ पर देखने को मिला| 185/9 राजस्थान|

19.4 ओवर (4 रन) चौका! एक अहम बाउंड्री!! कीपर कप्तान खुश नहीं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जिसे कवर्स फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया| गैप मिला और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई|

19.3 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई धीमी गति की गेंद| फाइन लेग की तरफ खेला, शमी ने उसे फील्ड किया, एक ही रन मिल पाया|

19.2 ओवर (1 रन) सामने की तरफ गेंद को खेला और एक रन से सहमत हुए|

19.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक शानदार ओवर की समाप्ति जहाँ महज़ 3 रन और 2 बड़े विकेट आये| कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

18.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और बड़ी मछली अपने जाल में शमी ने फंसाई|  मॉरिस 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ बॉल थी जिसे पूरी ताक़त के साथ उठाकर लॉन्ग ऑन की तरफ मारा| बल्ले पर तो लगी लेकिन दूसरी नहीं हासिल कर पाए बल्लेबाज़| सीमा रेखा के काफी आगे खड़े मार्क्रम ने इस मुकाबले का अपना एक और कैच लपका| वाह जी वाह!! शमी अपने शानदार टेस्ट फॉर्म को यहाँ टी20 में भी सिखाये जा रहे हैं| 178/8 राजस्थान|

18.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

18.3 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल आउट साइड ऑफ़| कवर्स की तरफ खेला और रन हासिल किया|

18.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

अगले बल्लेबाज़ कौन? चेतन सक्रिया उतरे हैं..

18.1 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! शमी ने काफी अहम समय पर एक बड़ा विकेट हासिल कर लिया| डेथ ओवर्स में तेवतिया काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं लेकिन शमी ने उन्हें आउट करके अपनी टीम को चैन की सांस दिलाई| मिडिल और लेग पर थी गेंद जिसे क्रॉस मारने गए बल्लेबाज़| गेंद की गति से बीट हुए और पैड्स से लगने के बाद लेग स्टम्प से टकरा गई| एक बड़ी विकेट इस समय कहा जा सकता है| 175/7 राजस्थान|

17.6 ओवर (2 रन) स्लोवर बाउंसर!! मिड विकेट की दिशा में उसे एक बार फिर से मारा| इस बार भी दो रनों से ही संतुष्ट होना पड़ेगा| महज़ 7 रन इस ओवर से आये| 175/6 राजस्थान| क्या 200 लगा पायेंगे?

17.5 ओवर (2 रन) लो फुल टॉस!! मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ गैप मिला और दो रन मिले|

17.4 ओवर (0 रन) एक और बार जड़ में डाली गई गेंद| कवर्स फील्डर की तरफ खेला, कोई रन नहीं|

17.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की तरफ यॉर्कर गेंद को खेला, एक ही रन मिला|

17.2 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस लेकिन सीधा मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| कोई रन नहीं|

17.2 ओवर (1 रन) वाईड!! काफी टाईट थी!! वाइड लाइन पर ही गिरी थी शायद इस वजह से अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

17.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान की आधी से ज़्यादा टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई| महिपाल लोमरोर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अर्शदीप सिंह के हाथ लगी तीसरी विकेट| फुल लेंथ पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का उतना अच्छा संपर्क नहीं हुआ की गेंद स्टैंड तक पहुँच सके| हवा में गई बॉल सीधे फील्डर के हाथ में एक और बल्लेबाज़ अपने अर्धशतक से चूके| 168/6 राजस्थान|

क्रिस मॉरिस अब बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए दिखेंगे...

17.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.6 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.4 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

राहुल तेवतिया बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 4 रन बनाकार पराग बने शमी का शिकार| लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर एक आसान सा कैच फील्डर द्वारा पकड़ा गया| आगे डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ उठाकर मारा| हेलिकॉप्टर चलाया था लेकिन उड़ान धोनी वाली नहीं थी इसलिए फील्डर के हाथों में ही मार बैठे| एलिवेशन नहीं मिल पाया| शमी द्वारा एक सही समय पर विकेट हासिल हुई, क्या गेंदबाजी टीम यहाँ पर रन गति पर रोक लगा पाती है? 166/5 राजस्थान|

16.2 ओवर (2 रन) यॉर्कर लेंथ गेंद को सामने की तरफ खोदकर मारा| फील्डर वहां तैनात लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

16.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! राजस्थान के राजवाड़े ने पूरी तरह से गेंद को मैदान के बाहर भेजने का नाम ले लिया है| लगातार ओवर में बड़ा शॉट खेलकर अपनी टीम का स्कोर 16 ओवर में 164/4 कर दिया है| फ़िलहाल क्रीज़ पर महिपाल लोमरोर और रियान पराग तेज़ गति के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे है| पंजाब के कप्तान को एक विकेट की होगी तलाश...

15.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ 24 रनों का एक बड़ा ओवर हुआ समाप्त| बाप री बाप, दौड़ा दौड़कर मारा है जी| गेंदबाज़ थक गए होंगे| इस बार कवर्स की दिशा में जड़ की गेंद को खोदकर मारा और गैप हासिल करते हुए बाउंड्री अपने खाते में डाली| 164/4 राजस्थान| 200 ऑन द कार्ड्स?

15.5 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में उसे ड्राइव करते हुए गैप से दो रन हासिल किया|

15.4 ओवर (2 रन) हाई फुल टॉस थी!! आगे आकर उसे कवर्स के ऊपर से मारा, गैप में गिरी, दो रन मिला|

15.3 ओवर (4 रन) फुल टॉस और चौका मिल जाएगा इस बार!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी जिसे कवर्स के ऊपर से उठाकर मारा| गैप था वहां पर जिसकी वजह से एक आसान बाउंड्री हासिल हुई|

15.2 ओवर (6 रन) छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| बैक टू बैक बड़ा हिट यहाँ पर हुड्डा के ओवर में लगाते हुए लोमरोर| पटकी हुई गेंद को आगे निकलकर लेग साइड की ओर खेला, बॉल गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (6 रन) छक्का!! शानदार शॉट यहाँ पर महिपाल लोमरोर के बल्ले से देखने को मिला| आगे आकर ओवरपिच गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

मैच रिपोर्ट