पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!

4.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री! फुल टॉस थी जिसका फायदा लुईस ने उठाया और उसे मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद और मिले पूरे चार रन| काफी तेज़ी के साथ दोनों बल्लेबाज़ रन बटोरते हुए|


4.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

4.3 ओवर (0 रन) स्वीप मारने गए लेकिन टर्न से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे गेंद|

4.2 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग पर गेंद को फ्लिक करते हुए गैप हासिल किया|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर राजस्थान के बल्लेबाज़ लगाते हुए| दीपक की पहली ही गेंद पर लगाया चौका| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गैप में गई गेंद, मिला चार रन|

3.6 ओवर (4 रन) चौथा चौका इस ओवर का आता हुआ| 13 आये थे इससे पहले और इसे जोड़ दें तो 17 हो गए| वाह जी वाह कमाल की बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर| वो भी विंडीज़ खिलाड़ी द्वारा, इसी लिए शायद इस वेस्टइंडीज़ टीम को टी20 की सबसे खतरनाक टीम कहा जाता है| इसका खिलाड़ी चाहे किसी के लिए भी खेले, असर वही रहता है| फुलर लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया| गैप मिला और एक बेहतरीन बाउंड्री हाथ लगी| 40/4 राजस्थान|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर से आती हुई तीसरी बाउंड्री लुईस के बल्ले से आया पर| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

3.4 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| एक टप्पा खाकर गेंद, फील्डर ले हाथ में गई|

3.3 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! इस बार मिड विकेट के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!! लुईस के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ज़ोर से खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे थर्ड मैन की दिशा में गई एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

3.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल करते हुए एक रन लिया|

2.6 ओवर (0 रन) अरे!! ये क्या? टी20 में लीव!!! ई कैसे हो गया? भाई अब कुछ भी हो सकता है| ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| 23/0 राजस्थान|

2.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

2.4 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|

2.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! बड़ा शॉट लेकिन चूक गए| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

2.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

2.1 ओवर (1 रन) कट किया ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की तरफ| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिला|

1.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! लुईस के बल्ले से निकलता हुआ बड़ा शॉट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

1.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डिफेंड कर दिया|

1.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर गेंद लेग साइड की ओर गई, एक रन हो गया|

1.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला| एक रन हो गया|

1.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|

1.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| पुल मारने गए लेकिन बीट हुए, काफी दूर थी बल्लेबाज़ से ये बॉल| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

1.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

दूसरे छोर से इशान पोरेल गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! एक बार ऑफ़ साइड पर तो इस बार लेग साइड पर| करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| पहले ओवर से आये 9 रन|

0.5 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस मुकाबले की आती हुई| पिछली दो गेंदों पर कट शॉट लगाने में असफल रहे थे बल्लेबाज़ लेकिन इस बार मौका नहीं गंवाया| शानदार कट शॉट चार रन के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|

0.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) एक और बार बाहर रखी गई थी गेंद बल्लेबाज़ के लिए जिसे कट शॉट मारने चले गए| बीट हुए और कीपर के दस्तानों में गई गेंद|

0.2 ओवर (0 रन) कट लगाने गए बाहर की गेंद पर, तेज़ गति और उछाल से बीट हुए|

0.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर आया सिंगल!! लेंथ बॉल थी जिसे लुईस ने स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक किया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ पंजाब की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार यशस्वी जयसवाल और एविन लुईस के कन्धो पर होगा| जबकि पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार... 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग XI) - केएल राहुल, मयंक अगरवाल, एडेन मार्क्रम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, आदिल राशिद, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल

(playing 11 ) राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग XI) - यशस्वी जयसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी

बर्थडे बॉय, क्रिस गेल चैट के लिए तैयार हैं जहाँ वो कहते हैं कि वह कुछ कॉफी पी रहे और यह उसके लिए एक लंबी सुबह रही है और यह अब तक एक अच्छा दिन रहा है। कहते हैं कि वह जल्दी सो गया और 3 बजे से उठा और तब से उठ रहा था। बताते हैं कि वे शाम 5 बजे अभ्यास करते हैं और उनके पास सुबह सोने के लिए कुछ समय होता है। बताते हैं कि अगर उन्हें आज के मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वह फैंस को खुश करने की पूरी कोशिश करेंगे|

संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि मेरे अनुसार ये एक अच्छी पिच है और बदलने वाली नहीं| आगे कहा कि हम इससे काफी खुश हैं चाहे बोर्ड पर टोटल लगाना हो या चेज़ करना हो| टीम में काफी अच्छे-अच्छे टैलेंट हैं जो सही समय पर काम में आते हैं| कोच संगकारा के अनुभव पर कहा कि उनसे काफी मदद मिलती है| टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताया कि लुईस, लिविंगस्टन, मौरिस और मुस्ताफिजुर को आज के मैच में मौका दिया गया है|

टॉस जीतकर बात करने आए पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| हाँ ये एक ताज़ा पिच है लेकिन हम यहाँ पर पहले गेंदबाज़ी करते हुए चेज़ करना बेहतर समझते है| दुबई में एक बार फिर से आकर खेलना काफ़ी अच्छा लग रहा है| आगे राहुल ने कहा कि हमने आज के मैच के लिए 3 बदलाव किया हैं|

टॉस – पंजाब ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करते हुए दीप दास गुप्ता और सुनील गावस्कर दिखे| दास ने कहा कि दरारें और पैचेस दिख रहे हैं| ग्रास कवरिंग है डबल पेस विकेट दिखाई दे रही है| ये भी बताया कि टेनिस बॉल बाउंस हो सकता है यहाँ| गावस्कर साहब ने कहा कि फ्रेश पिचेस हैं, पहली बार यहाँ मैच हो रहा है इसलिए पहले बल्लेबाज़ी करना ज्यादा अच्छा है| जाते जाते उन्होंने कहा कि टॉस जीतो और बल्लेबाज़ी करो|

डेब्यू कैप – पंजाब की ओर से तीन खिलाड़ी आज अपना डेब्यू कर रहे हैं जिनमें ईशान पोरेल, एडेन मार्क्रम और आदिल रशीद अपना डेब्यू कर रहे हैं...

डेब्यू कैप – राजस्थान की ओर से एविन लुईस को कैप दी गई है...

अब बात करते हैं हम एक और बड़े मुकाबले की जो राजस्थान और पंजाब के बीच होने वाला है| आपको बता दें कि आखिरी बार जब ये दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तो पंजाब ने राजस्थान को 4 रनों से शिकस्त देते हुए अपने इस सीज़न में जीत की शुरुआत की थी तो क्या ऐसे में कप्तान राहुल अपने उस कारनामे को फिर से दोहरा पाते हैं या फिर सैमसन एंड कम्पनी पलटवार करते हुए बोर्ड पर दो अंक अर्जित करती है?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के एक और नए मुकाबले के साथ| तो कैसे हैं आप सब हमारे प्रिय दोस्त? उम्मीद करता हूँ कि कोरोना के इस भयावह दौर में आप सब सुरक्षित होंगे| कृप्या कर घर में ही रहे और ज़रुरत पड़ने पर ही बाहर निकले| जानता हूँ कि ये वाक्य सुन सुनकर आप भी अब बोर हो गए होंगे लेकिन भाइयों और बहनों ये एक सुरक्षा मंत्र है और इसका पालन हमारा कर्तव्य|