दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: May 16, 2022 10:51 PM IST

14.5 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए|
14.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट खेला| बीच बल्ले पर लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
14.3 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गई गेंद| एक टप्पा खाकर फील्डर के पास, एक रन मिल गया|
14.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन नहीं मिला|
14.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| दो रन मिल गया|
13.6 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया थर्ड मैन बाउंड्री की ओर जहाँ से दो रन मिल गए|
13.5 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से बीट करा दिया था यहाँ पर| रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन और उछाल से चकमा खा गए| टॉप एज लेकर गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
13.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
13.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
13.3 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
13.2 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन फील्डर के द्वारा स्ट्राइकर एंड पर किया गया थ्रो स्टंप्स को मिस कर गया!!! पॉइंट की ओर खेलकर रन लेना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड से राहुल चाहर ने मना किया|
13.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|
12.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 82/7 पंजाब, लक्ष्य से 78 रन दूर|
12.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
राहुल चाहर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
12.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! 4 रन बनाकर ऋषि धवन भी अब पवेलियन की तरफ लौट गए| मिडिल स्टम्प पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ लेग साइड पर स्वीप करने गए| अक्षर की गेंद टर्न हुई और बल्लेबाज़ के बल्ले को बीट करते हुए सीधा ऑफ़ स्टम्प से टकरा गई| बोल्ड होने के बाद ऋषि ने वहीँ पर गुस्से में अपना बल्ला पटक दिया और पवेलियन की तरफ वापिस लौट गए| दिल्ली अब जीत से महज़ 3 विकेट दूर| 82/7 पंजाब, लक्ष्य से अभी भी 78 रन दूर|
12.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन निकाला|
12.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
12.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
11.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव किया| एक रन मिल गया| 12 ओवर के बाद 80/6 पंजाब, जीत के लिए 48 गेंद पर 80 रन चाहिए|
11.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
11.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
11.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट गेंदबाज़ के ऊपर से खेला| बॉल गई लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
11.2 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| दो रन आ गया|
11.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड| बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|
10.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
10.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
10.2 ओवर (1 रन) 1 रन|लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेला| एक रन आ गया|
10.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन ले लिया|
14.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट लगाकर एक रन निकाला| 15 ओवर के बाद 101/7 पंजाब, जीत के लिए 30 गेंद पर 59 रन चाहिए|