पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

धोनी को महान कप्तानों की गिनतियों में ऐसे ही नही लाया जाता| अपनी बेहतरीन कैप्टनसी से पंजाब के बल्लेबाजों को कब पवेलियन की ओर भेज दिया पता ही नही लगा| इसी बीच धोनी ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमें उनके लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ रहे दीपक चाहर जिन्होंने 4 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर चलता करते हुए टीम को फ्रंट फूट पर लाकर खड़ा कर दिया| वहीँ उनका साथ देते हुए सैम करन, ड्वेन ब्रावो और मोईन अली के हाथ 1-1 विकेट आई| जिसके कारण पंजाब इस टी20 लीग में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई| अब देखना ये है कि क्या इस मुकाबले को चेन्नई आसानी से जीत लेती है या फिर कोई बड़ा उलटफेर होता है|

शेर ज़रूर बूढ़ा हो गया है लेकिन दहाड़ना नही भूला| धोनी ने दिखाया अपना दम पंजाब की मज़बूत बैंडिंग लाइन अप वाली टीम को मात्र 106 रनों तक रोका| शाहरुख खान की शानदार बल्लेबाज़ी के बाद पंजाब की टीम 100 रनों का आंकड़ा छू स्की| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई राहुल की सेना ने 26 रनों के स्कोर पर अपने 5 टॉप बल्लेबाजों को गँवा दिया| एक समय तो ऐसा लग रहा था कि टीम 80 रनों तक भी नही जा सकेगी| इस हिसाब से विकेट ही गिरते चली जा रही थी लेकिन एक तरफ से शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए शाहरुख खान (47) ने कुछ छक्के और चौके को लगाकर टीम के स्कोर को 106 रनों तक पहुँचाया|


19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 106 रनों पर पंजाब की पारी का अंत| अब तक का इस सीज़न का सबसे कम स्कोर| चेन्नई के सामने 107 रनों का लक्ष्य| इस गेंद को भी शमी ने ऑफ़ साइड पर स्लाइस करते हुए रन हासिल किया|

19.5 ओवर (0 रन) एक और बार बड़े शॉट के लिए गए शमी लेकिन गेंद की लाइन से चूक गए|

19.4 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बच गए शमी| सही समय पर क्रीज़ में पहुँच गए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को स्लाइस किया था| डीप पॉइंट पर गई गेंद जहाँ से दूसरा रन लेने भागे| इस बीच धोनी के पास थो आया जिन्होंने दूर से ही गेंद को गैदर करते हुए बेल्स उड़ाई लेकिन इसी बीच शमी क्रीज़ के अंदर घुस चुके थे|

19.3 ओवर (2 रन) छोटी लेंथ की गेंद को हीव किया लेग साइड पर| गैप में थी गेंद, जबतक जाडेजा उसे फील्ड करते बल्लेबाजों ने दो रन पूरे कर लिए|

19.2 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए एक बार फिर से गए शमी लेकिन संपर्क नहीं हुआ|

राइली मेरेडिथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

19.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट का पतन!! इस बार सेट बल्लेबाज़ शाहरुख 47 रन बनाकर पवेलियन लौटते हुए| अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन उनकी ये पारी लम्बे समय तक याद रखी जायेगी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से पटकी हुई गेंद को खीचकर पुल मारने गए थे लेकिन टाइमिंग सही नहीं जिसकी वजह से हवा में खिल गई गेंद जहाँ जाडेजा ने कैच पकड़ लिया| PBKS vs CSK: Match 8: WICKET! Shahrukh Khan c Ravindra Jadeja b Sam Curran 47 (36b, 4x4, 2x6). PBKS 101/8 (19.1 Ov). CRR: 5.27

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से एक बार फिर से शमी को चकमा देने में कामयाब हुए ब्रावो|

18.5 ओवर (2 रन) ओहोहो!! बेहतरीन फील्डिंग मिड विकेट बाउंड्री पर अली द्वारा| टीम के लिए दो शानदार रन बचाए| अपने बाएँ ओर भागते हुए अली ने फुल लेंथ डाईव लगाई और सीमा रेखा के पार जाने से गेंद को रोक दिया| धीमी गति की गेंद को इस बार शमी ने हीव कर दिया था| टीम के 100 रन भी पूरे हुए|

18.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! इस बार धीमी गति की गेंद से शमी को परेशान कर दिया| बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन गति से चकमा खा गए|

18.3 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद जिसे पुल मारने गए थे शमी लेकिन चूक गए|

18.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की तरफ डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

18.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, शमी ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

17.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ओवर की अंतिम गेंद पर शारुख खान ने लगाया बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाना चाहते थे लेकिन बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद कीपर के ऊपर से गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| PBKS vs CSK: Match 8: Shahrukh Khan hits Shardul Thakur for a 4! PBKS 96/7 (18.0 Ov). CRR: 5.33

17.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

17.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर शार्दुल करते हुए| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को कट करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

17.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

17.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद, एक रन मिला|

17.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन हो गया|

17.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

मोहम्मद शमी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और झटका पंजाब को लगता हुआ| 6 रन बनाकर मुरुगन लौटे पवेलियन| ब्रावो को मिली उनकी पहली विकेट| एक अहम् साझेदारी का हुआ अंत| सोच सही थी बल्लेबाज़ की लेकिन टाइमिंग सही नहीं| मिड ऑफ़ अंदर था और उसके ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन मिस टीम कर बैठे और मिड ऑफ़ पर खड़े फील्डर फाफ ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया| जिस चतुराई और मिश्रण के लिए जाने जाते हैं ब्रावो कुछ उसी तरह की गेंद से विकेट हासिल करते हुए| 87/7 पंजाब| PBKS vs CSK: Match 8: WICKET! Murugan Ashwin c Faf du Plessis b Dwayne Bravo 6 (14b, 0x4, 0x6). PBKS 87/7 (16.5 Ov). CRR: 5.17

16.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शारुख खान के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| पंजाब की टीम पूरी तरह से अभी शारुख खान की बल्लेबाज़ी पर निरभर हैं| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद, लेकिन गेंद काफ़ी तेज़ी से गई एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| PBKS vs CSK: Match 8: Shahrukh Khan hits Dwayne Bravo for a 4! PBKS 86/6 (16.3 Ov). CRR: 5.21

16.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

16.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

टाइम आउट का हुआ समय!! 16 ओवर की समाप्ति के बाद 81/6 पंजाब| फिलहाल तो चेन्नई की टीम इस मुकाबले में काफी ऊपर है लेकिन क्रीज़ पर अभी भी शाहरुख खान टिके हुए हैं जो लगातार बड़े शॉट्स लगाकर अपनी टीम को एक फाइटिंग टोटल की ओर लेकर जाते हुए| चेन्नई को इस विकेट की सख्त डरकर| अब 24 गेंदों पर कितने और रन बनेंगे?

15.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई डिमी गति की गेंद को पॉइंट की ओर कट करते हुए तेज़ी से सिंगल हासिल कर लिया|

15.5 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

15.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

15.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (4 रन) ओहोहो!!! आज तो इस खिलाड़ी का दिन है| क्या कमाल का पुल शॉट लगाया है मिड विकेट की ओर| काबिलियत है इस खिलाड़ी में और वो दिखाते हुए| खराब गेंद नहीं थी लेकिन उसपर शानदार शॉट लगाकर बाउंड्री हासिल की| PBKS vs CSK: Match 8: Shahrukh Khan hits Shardul Thakur for a 4! PBKS 79/6 (15.2 Ov). CRR: 5.15

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, 2 रन ही मिल सका|

मैच रिपोर्ट