पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया| चेन्नई को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 5 रनों की चाहिए|

14.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन लिया|


14.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

सैम करन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दो गेंद दो विकेट!! एक और बार छोटी लेंथ की गेंद से शमी को मिली विकेट| इस बार बल्लेबाज़ रायुडु बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से मारने गए| गेंद बल्ले के उपरी हिस्से से लगने के बाद हवा में खिल गई जहाँ घेरे के अंदर कवर्स फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 99/4 चेन्नई| PBKS vs CSK: Match 8: WICKET! Ambati Rayudu c Nicholas Pooran b Mohammed Shami 0 (1b, 0x4, 0x6). CSK 99/4 (14.3 Ov). Target: 107; RRR: 1.45

एक बार फिर से बाउंसर चेक किया जा रहा है...

14.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! मोहम्मद शमी को मिली पहली सफ़लता| सुरेश रैना 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाना चाहते थे| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे ग्लाफ्स को लगती हुई गेंद कीपर के हाथ में गई| जहाँ से राहुल ने कोई गलती नही करते हुए राहुल ने पकड़ा कैच| 99/2 चेन्नई, जीत से अभी भी 8 रन दूर| PBKS vs CSK: Match 8: WICKET! Suresh Raina c KL Rahul b Mohammed Shami 8 (9b, 1x4, 0x6). CSK 99/3 (14.2 Ov). Target: 107; RRR: 1.41

14.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| फील्डर से काफी दूर जा गिरी गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने भगाकर 2 रन पूरा किया|

13.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिल सका|

ओह!! पहली बार तो अम्पायर ने सेकंड बाउंस के बारे में जानने के लिए थर्ड अम्पायर की मदद ली लेकिन जब वो नहीं था तो उसे आउट करार दिया| उसके ठीक बाद फाफ ने तुरंत रिव्यु लिया जहाँ ये देखने पर पता चला कि गेंद का न तो बल्ले से ना ही ग्लव्स से कोई संपर्क था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए|

13.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! काफी देर के ड्रामा के बाद आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| पहले फील्ड अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर की मदद और  उसके बाद उसे आउट करार दिया जिसके ठीक बाद फाफ द्वारा रिव्यु लिया गया जहाँ उन्हें नॉट आउट पाया गया| छोटी डाली गई गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन गेंद ग्लव्स के काफी पास से निकली थी जिसे बाउंसर चेक करने के बाद फील्ड अम्पायर ने आउट करार दिया था| इसके ठीक बाद रिव्यु लिया गया फाफ द्वारा जो नॉट आउट में तब्दील किया गया|

13.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई|

13.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर रैना के लिए| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

13.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|

13.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद जिसको लेग अम्पायर ने वाइड करार दिया| चेन्नई को जीत के लिए 42 गेंदों पर 11 रनों की दरकार|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर 1 रन लिया| चेन्नई को जीत के लिए 42 गेंदों पर 12 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (4 रन) चौके के साथ रैना ने खोला अपना खाता और ये भी बताया कि अपनी शानदार फॉर्म में हैं| हाफ़ फौली डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ पंच कर दिया| मिड ऑफ़ फील्डर गेंद से काफी दूर रह गए जिसकी वजह से एक आसान सा चौका मिल गया| PBKS vs CSK: Match 8: Suresh Raina hits Murugan Ashwin for a 4! CSK 94/2 (12.5 Ov). Target: 107; RRR: 1.81

12.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट लगाने गए रैना लेकिन बीट हुए|

क्या सुरेश रैना होंगे अगले बल्लेबाज़?

12.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा विकेट यहाँ पर चेन्नई की टीम का गिरता हुआ| मोईन अली 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे और अर्धशतक से चूक गए| मुरुगन अश्विन को मिली पहली विकेट| ऊपर डाली गई गुगली गेंद को मोईन ने स्लॉग स्वीप किया मिड विकेट की दिशा में और हवा में गई गेंद| फील्डर पीछे मौजूद शाहरुख खान जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| लेकिन अब इस विकेट से कोई नुक्सान नहीं होगा क्योंकि मोइन ने अपना काम पूरा कर दिया है| 90/2 चेन्नई, जीत से मात्र 17 रन दूर| PBKS vs CSK: Match 8: WICKET! Moeen Ali c Shahrukh Khan b Murugan Ashwin 46 (31b, 7x4, 1x6). CSK 90/2 (12.3 Ov). Target: 107; RRR: 2.27

12.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

12.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! मोईन के बल्ले से आती हुई बड़ी बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| PBKS vs CSK: Match 8: It's a SIX! Moeen Ali hits Murugan Ashwin. CSK 90/1 (12.1 Ov). Target: 107; RRR: 2.17

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और अच्छे ओवर की समाप्ति| अब लक्ष्य से 23 रन दूर चेन्नई| इस गेंद को अली ने बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में खेल दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

11.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में गेंद को चिप करते हुए सिंगल हासिल किया|

11.4 ओवर (4 रन) एक और चौका!! पिछला वाला ओवर थ्रो के रूप में आया लेकिन ये वाला बीच बल्ले से लगने के साथ साथ स्वीट टाइमिंग के रूप में आया| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को फाफ ने कवर्स की दिशा में मार दिया जहाँ से गैप हासिल हुआ और चौका मिल गया| PBKS vs CSK: Match 8: Faf du Plessis hits Jhye Richardson for a 4! CSK 82/1 (11.4 Ov). Target: 107; RRR: 3.0

11.3 ओवर (4 रन) ओवर थ्रो के रूप में आता हुआ चौका!!! गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर फाफ़ ने खेला| फील्डर के हाथ में गेंद एक टप्पा खाकर गई| जिसके बाद पूरण ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो किया| कीपर के दाँए ओर से गेंद गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर जहाँ से डीप फाइन लेग के फील्डर ने गेंद को पकड़ने का किया प्रयास| गेंद शमी के पैर को लगती बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई| ओवर थ्रो की ओर से आता बाउंड्री|

11.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

11.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला| गेल ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया|

10.6 ओवर (4 रन) चौका!! वाट ए शॉट!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर जहाँ फुल लेंथ की गेंद देखी उसपर बल्ला चलाया| मिड ऑफ़ और कवर्स के बीच से गैप मिला और गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| PBKS vs CSK: Match 8: Moeen Ali hits Mohammed Shami for a 4! CSK 74/1 (11.0 Ov). Target: 107; RRR: 3.67

10.5 ओवर (0 रन) यॉर्कर!! अली ने लाइन में सही समय पर आकर उसे ब्लॉक कर दिया और शमी ने उसे फील्ड किया| कड़क मुकाबला गेंद और बल्ले के बीच देखने को मिल रहा है|

10.4 ओवर (2 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| शाहरुख ने उसे बाएँ ओर भागते हुए फील्ड किया लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके| बड़ी समझदारी से इस रन चेज़ को अंजाम देते हुए चेन्नई के बल्लेबाज़ बिना कोई जोखिम उठाये|

10.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

10.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पुल शॉर्ट!  एक बार फिर से शॉटपिच डाली गई गें जिसे फ्रंटफुट से पुल किया, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| PBKS vs CSK: Match 8: Moeen Ali hits Mohammed Shami for a 4! CSK 68/1 (10.2 Ov). Target: 107; RRR: 4.03

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) बाउंसर!! आते ही शमी ने अपने इरादे साफ़ कर दिए| मोइन ने स गेंद को बैकफुट से खेलना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट