
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के बाकी बचे हुए मुकाबलों की तारीख का ऐलान हो गया है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि कुछ महीने पहले कोविड-19 के कई केस निकलने के बाद प्रतियोगिता स्थगित हो गयी है, जब अब पाकिस्तान बोर्ड (PCB) की मेहनत के बाद यूएई (UAE) में आयोजितहोगी. अब बाकी बचे टूर्नामेंट में छह डबल हेडर मुकाबले होंगे. इनमें से पांच शुरुआती राउंड में होंगे, तो छठा डबल हेडर वाला दि 21 जून को होगा. इस दिन क्वालीफायर और इलिमिनेटर-1 के मैच खेले जाएंगे. इलिमिनेटर-2 22 जून और फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारत के कोविड-19 प्रभावितों के लिए पैसा जुटाने की मुहिम में हिस्सा लेंगे
Pakistan Super League Season 6 Remaining Matches New Schedule Announced ????????????#Cricket #Pakistan #HBLPSL #PSL2021 #PSL6 pic.twitter.com/sLXLVt3XPV
— CricYes (@CricYess) June 3, 2021
नई तारीखों के अनुसार अब पीएसएल के बाकी बचे मुकाबल में नौ से 24 जून तक यूएई में खेले जाएंगे. 9 जून को चौथ नंबर पर काबिज लाहौर क्वालांडर्स का मुकाबला फिलहाल रैंकिंग में तीसरे नंबर पर चल रहे इस्लामाबाद युनाइटेड के साथ होगा. यह टूर्नामेंट का 15वां मैच होगा.
एंडरसन ने कीवी टीम के 'दीवार' विलियमसन को किया बोल्ड, देखते रह गए NZ कप्तान- Video
युनाइटेड और क्वालांडर्स की टीमों ने बुधवार को यहां अपनी ट्रेनिंग शुरू की, जबकि बाकी चार टीमों ने भी वीरवार को अभ्यास शुरू कर दिया है. होटल के कमरों में सात दिन का अनिवार्य क्वारंटीन समय गुजारने और तीन निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आने वाले खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टॉफ के सदस्यों को ही ट्रेनिंग की इजाजत दी गयी है.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं