PSL: पीएसएल पर कोविड-19 की मार, इस वजह से पीसीबी को करना पड़ा टूर्नामेंट स्थगित
Pakistan Super League: बोर्ड ने कहा था ,‘पीएसएल छह की आयोजन समिति टीम मालिकों और प्रबंधन के साथ आनलाइन बैठक करेगी जिसके बाद आगे की सूचना दी जायेगी.' इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटोन ने दावा किया था कि पीएसएल में कोरोना पॉजिटिव पाये गए दो विदेशी खिलाड़ियों में से एक वह हैं
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: March 04, 2021 03:27 PM IST

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद यह टी20 लीग तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई है. कुल मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा,‘टीम मालिकों के साथ बैठक और सभी प्रतिभागियों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग छह को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है.' इसमें कहा गया,‘प्रतियोगिता में कोरोना संक्रमण के सात मामले आने के बाद यह फैसला लिया गया.' अभी तक 34 मैचों के टूर्नामेंट के 14 मैच ही हो सके हैं .
आईपीएल तैयारी कैंप के लिए पहुंचने पर धोनी का हुआ ऐसा जोरदार स्वागत, VIDEO
पीसीबी ने कहा ,‘हम सभी प्रतिभागियों के सुरक्षित रूप से रवाना होने पर फोकस करेंगे जिसमें रिपीट पीसीआर टेस्ट, टीके और पृथकवास शामिल है.'इससे पहले पीसीबी ने एक बयान में कहा था कि दो टीमों के तीन और खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए हैं और वे दस दिन तक पृथकवास में रहेंगे. बोर्ड ने कहा था,‘ये तीन खिलाड़ी बुधवार को हुए पीएसएल के दो मैचों का हिस्सा नहीं थे. इन्हें लक्षण पाये जाने के बाद जांच के लिये भेजा गया था.'
पोलार्ड ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज के क्लब में हुए शामिल, VIDEO
Promoted
बोर्ड ने कहा था ,‘पीएसएल छह की आयोजन समिति टीम मालिकों और प्रबंधन के साथ आनलाइन बैठक करेगी जिसके बाद आगे की सूचना दी जायेगी.' इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटोन ने दावा किया था कि पीएसएल में कोरोना पॉजिटिव पाये गए दो विदेशी खिलाड़ियों में से एक वह हैं. पीसीबी के मीडिया निदेशक सामी उल हसन बर्नी ने मंगलवार को कहा था कि दो विदेशी खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ संक्रमित पाया गया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.