PSL: पीसीबी ने किया जांच का ऐलान, आखिर क्यों मंजबूरी में पीसीएल करना पड़ा स्थगित

Pakistan Super League: खान ने कहा कि इस समय बोर्ड की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी अपने गंतव्यों पर सुरक्षित पहुंच सकें. अभी तक 34 मैचों के टूर्नामेंट के 14 मैच ही हो सके हैं. पीसीबी ने कहा, ‘हम सभी प्रतिभागियों के सुरक्षित रूप से रवाना होने पर फोकस करेंगे जिसमें रिपीट पीसीआर टेस्ट, टीके और पृथकवास शामिल है.

PSL: पीसीबी ने किया जांच का ऐलान, आखिर क्यों मंजबूरी में पीसीएल करना पड़ा स्थगित

पीएसएल का रद्द होना पीसीबी के लिए शर्मिंदगी की बात है

कराची:

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद यह टी20 लीग तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई है चूंकि कुल मामलों की संख्या बढकर सात हो गई और क्रिकेट बोर्ड को इसकी जांच की घोषणा करने के लिये बाध्य होना पड़ा. इन सात मामलों में से छह खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ का सदस्य है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा, ‘टीम मालिकों के साथ बैठक और सभी प्रतिभागियों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग छह को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है.' इसमें कहा गया, ‘20 फरवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता में कोरोना संक्रमण के सात मामले आने के बाद यह फैसला लिया गया.' पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि क्या चीज गलत हुई, इसे समझने के लिये जांच की जायेगी,

Ind vs Eng 4Th Test: ये रिकॉर्ड हैं चौथे टेस्ट में भारतीयों के निशाने पर

उन्होंने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह हमारे लिये काफी निराशाजनक है और हम ऐसी स्थिति में पड़ गये हैं जिसमें हम सवाल कर रहे हैं कि हम खिलाड़ियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं या नहीं क्योंकि उनका स्वास्थ्य सर्वोपरि है.' खान ने कहा, ‘हमने कुछ दिन के लिये मैचों को रोकने के विकल्प को भी देखा लेकिन पिछले कुछ दिनों में फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच काफी चिंता बढ़ गयी थी.'उन्होंने कहा, ‘हम काफी चीजों को बेहतर तरीके से कर सकते थे, यह कोई दोषारोपण का खेल नहीं है लेकिन हमें देखना होगा कि क्या गलत हुआ और हमें भविष्य में दौरा करने वाली टीमों और खिलाड़ियों को भरोसा और आश्वासन देना होगा.'


Wi vs Sl 1st T20I: पोलार्ड ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज के क्लब में हुए शामिल, VIDEO

खान ने कहा कि इस समय बोर्ड की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी अपने गंतव्यों पर सुरक्षित पहुंच सकें. अभी तक 34 मैचों के टूर्नामेंट के 14 मैच ही हो सके हैं. पीसीबी ने कहा, ‘हम सभी प्रतिभागियों के सुरक्षित रूप से रवाना होने पर फोकस करेंगे जिसमें रिपीट पीसीआर टेस्ट, टीके और पृथकवास शामिल है.'इससे पहले पीसीबी ने एक बयान में कहा था कि दो टीमों के तीन और खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए हैं और वे दस दिन तक पृथकवास में रहेंगे. बोर्ड ने कहा था, ‘ये तीन खिलाड़ी बुधवार को हुए पीएसएल के दो मैचों का हिस्सा नहीं थे. इन्हें लक्षण पाये जाने के बाद जांच के लिये भेजा गया था.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन बाद विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​