PSL 2022: पीएसएल के लिए रवाना होने से पहले तीन विदेशी खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव
क्वेटा ग्लेडिएटर्स फ्रेंचाइजी के तीन विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग के लिए रवाना होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
- Posted by Rakesh Kumar Singh
- Updated: January 20, 2022 09:16 AM IST

हाईलाइट्स
- पीएसएल शुरू होने से पहले तीन विदेशी खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव
- जेम्स फॉकनर, शिमरोन हेटमायर और ल्यूक वुड का नाम शामिल
- तीनों खिलाड़ी हुए पृथकवास
क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) फ्रेंचाइजी के तीन विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के लिए रवाना होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर (James Faulkner), वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और ल्यूक वुड (Luke Wood) शामिल हैं.
इन तीनों को पाकिस्तान पहुंचने से पहले पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें पृथकवास में रखा गया है जिससे इनके आगमन में विलंब होगा. ये तीनों खिलाड़ी 28 जनवरी को पेशावर जल्मी के खिलाफ क्वेटा टीम के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.
मैदान में उतरते ही धवन का तांडव, रूट, मैथ्यू हेडन और विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा
देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की थी कि 27 जनवरी में कराची में पीएसएल मैचों में सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत होगी.
दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा
Promoted
.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)