
कहते हैं कि जिंदगी आपको एक अवसर देती है. कमाल मौके पर चौका लगाने में है. और पंजाब किंग्स के 24 वर्षीय एक बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने मंगलवार को आईपीएल (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के खिलाफ ऐसा ही छक्का जड़ दिया. मंगलवार को उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए मौके पर शतक रूपी छक्का जड़ दिया. वह भी सिर्फ 39 गेंदों पर. और बन गए वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी.
वैसे धोनी की टीम के ख़िलाफ 39 गेंदों पर शतक जड़ने वाले प्रियांश की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं. अगर किस्मत ने प्रियांश आर्य का साथ दिया होता तो यह बल्लेबाज़ 2020 अंडर-19 विश्व कप में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए दिखते, लेकिन BCCI के एक नियम के चलते वो अयोग्य करार कर दिए गए.
20 की उम्र पार करने के बाद प्रियांश यह जानते थे कि उनके पास वक़्त ज़्यादा नहीं है. अलग अलग IPL टीम की ट्रेनिंग कैंप में जाने के बाद भी सिर्फ़ हताशा ही हाथ लगी. लेकिन कहते हैं कि सौभाग्य ना हर दिन सोता है! दिल्ली के अशोक नगर के रहने वाले प्रियांश के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. साल 2024 में दिल्ली की अपनी लोकल लीग ‘दिल्ली प्रीमियर लीग' का आयोजन हुआ. यही मौक़ा था पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़ खींचने का. और ध्यान कैसे खींचा? प्रियांश ने एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए.
प्रियांश का पूरी लीग में प्रदर्शन बेहतरीन रहा. जिन IPL टीमों ने उन्हें ट्रेनिंग कैंप से ही घर लौटा दिया था , नीलामी के दिन उन्हीं टीमों में प्रियांश को शामिल करने के लिए होड़ लग गई. बैंगलौर, दिल्ली और पंजाब के बीच हुई बिडिंग वॉर में यह तय हुआ कि प्रियांश पंजाब के लिए खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलियन दिग्गज बल्लेबाज़ और पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग प्रियांश की तारीफ़ करते नहीं थकते. अपने पहले ही सीज़न में रिकॉर्ड शतक बनाकर उन्होंने दिखा दिया कि उन पर इतना विश्वास जताया जा रहा था.IPL हर सीज़न किसी नए सितारे की चमक साथ लाता है. इस बार के सितारे प्रियांश आर्य हैं. देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में बचे हुए मैचों में यह खिलाड़ी कौन सा कारनामा कर दिखाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं