U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोष‍ित, प्रत‍िभावान यशस्‍वी जायसवाल टीम में शाम‍िल

U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोष‍ित, प्रत‍िभावान यशस्‍वी जायसवाल टीम में शाम‍िल

Yashaswi Jaiswal को युवा बल्‍लेबाजों में काफी प्रत‍िभावान माना जाता है

खास बातें

  • यूपी के प्र‍ियम गर्ग को सौंपी गई कप्‍तानी
  • दक्ष‍िण अफ्रीका में होगा अंडर19 वर्ल्‍डकप
  • भारत चार बार जीत चुका है जून‍ियर वर्ल्‍डकप

 Under-19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्‍डकप 2020 के ल‍िए भारतीय क्र‍िकेट टीम (Under-19 World Cup Squad) घोष‍ित कर दी गई है. बाएं हाथ के बेहद प्रत‍िभावान बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल (Yashaswi Jaiswal)को टीम में शाम‍िल क‍िया गया है. यशस्‍वी ओपनर की हैस‍ियत से खेलते हैं. 15 सदस्‍यीय टीम की कप्‍तानी प्र‍ियम गर्ग (Priyam Garg)को सौंपी गई है जबक‍ि ध्रुव जुरेल टीम के उपकप्‍तान होंगे (Priyam to lead India in U19 World Cup). U-19 वर्ल्‍डकप (U19 World Cup 2020) अगले साल दक्ष‍िण अफ्रीका में आयोज‍ित क‍िया जाएगा. गत व‍िजेता होने के नाते भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में ख‍िताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. भारतीय अंडर-19 टीम अब तक चार बार वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन रह चुकी है.

IND vs SL U19 ODI: यशस्वी के शतक से भारत जीता, सीरीज पर किया कब्‍जा

गौरतलब है क‍ि यशस्‍वी ने इसी साल अक्‍टूबर ने ल‍िस्‍ट ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्‍लेबाज बनने का श्रेय हास‍िल क‍िया था. अंडर-19 वर्ल्‍डकप के पहले टीम दक्ष‍िण अफ्रीका अंडर-19 टीम के ख‍िलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी. बाद में टीम दक्ष‍िण अफ्रीका, ज‍िम्‍बाब्‍वे और न्‍यूजीलैंड की अंडर-19 टीमों के ख‍िलाफ चतुष्‍कोणीय सीरीज में भी हिस्‍सा लेगी. अंडर-19 वर्ल्‍डकप का आयोजन अगले माह जनवरी-फरवरी माह में होगा. भारतीय टीम वर्ष 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन रह चुकी है.


अंडर-19 वर्ल्‍डकप के ल‍िए भारतीय टीम इस प्रकार है...

प्र‍ियम गर्ग (कप्‍तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्‍तान और व‍िकेटकीपर), यशस्‍वी जायसवाल, त‍िलक वर्मा, द‍िव्‍यांश सक्‍सेना, शाश्‍वत रावत, द‍िव्‍यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रव‍ि ब‍िश्‍नोई, आकाश स‍िंह, कार्त‍िक त्‍यागी, अथर्व अंकोलकर, कुमार कुशाग्र, सुशांत म‍िश्रा और व‍िद्याधर पाट‍िल.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: प‍िंक बॉल टेस्‍ट को लेकर व‍िकेटकीपर ऋद्धिमान साहा से बातचीत