अफरीदी के PSL Salary से 3 गुणा ज्यादा पैसे मिले हैं युवा भारतीय खिलाड़ी को, IPL 2020 में धमाकेदार परफॉर्मेंस की उम्मीद

IPL 2020 का आगाज यूएई (IPL in UAE) में 19 सितंबर से होने वाला है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स एक बार फिर इस टूर्नामेंट का मजा ले सकेंगे. बता दें कि इस बार के आईपीएल में युवा खिलाड़ियों पर भी हर किसी की नजर रहेगी.

अफरीदी के PSL Salary से 3 गुणा ज्यादा पैसे मिले हैं युवा भारतीय खिलाड़ी को, IPL 2020 में धमाकेदार परफॉर्मेंस की उम्मीद

IPL 2020: युवा भारतीय खिलाड़ी प्रियम गर्ग पर रहेगी हर किसी की नजर

खास बातें

  • IPL 2020 में प्रियम गर्ग पर रहेगी हर भारतीय की नजर
  • शाहिद अफरीदी से भी ज्यादा पैसा मिले हैं प्रियम गर्ग को
  • सनराइजर्ज हैदराबाद ने 1.90 करोड़ में खरीदा है प्रियम गर्ग को

IPL 2020 का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स एक बार फिर इस टूर्नामेंट का मजा ले सकेंगे. बता दें कि इस बार के आईपीएल में युवा खिलाड़ियों पर भी हर किसी की नजर रहेगी. खासकर अंडर 19 भारतीय टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग (Priyam Garg). बता दें कि आईपीएल 2020 के ऑक्शन में (IPL 2020 auction) प्रियम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.90 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है. ऐसे में इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि गर्ग उम्मीदों पर खड़े उतर पाते हैं या नहीं. बता दें कि अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC Under 19 World Cup 2020) में गर्ग भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान रहे. भारतीय अंडर 19 टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन बांग्लादेश के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा था. 

अंडर 19 वर्ल्डकप में अच्छा नहीं कर पाए थे 
प्रियम गर्ग अंडर 19 वर्ल्डकप (Under 19 World Cup 2020) में कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाए थे. इस युवा बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सिर्फ 68 रन बनाए थे. जिसमे उनका औसत 22.66 का रहा था. अंडर 19 वर्ल्डकप में कोई खास परफॉर्मेंस नहीं करने के बाद भी आईपीएल ऑक्शन में हैदराबाद ने टैलेंट पर विश्वास किया और 1.90 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया. गौरतलब है कि प्रियम के नाम पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक और लिस्ट-ए में शतक जमाने में सफल रहे हैं.

ये भी पढ़ेIPL 2020: UAE में खेले गए मैचों में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने खेली है आतिशी पारी


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गर्ग ने अबतक 12 मैच खेसे हैं और इस दौरान 867 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, लिस्ट ए में कुल 19 मैच खेले हैं जिसमें 707 रन 47.13 की औसत के साथ बनाए हैं. लिस्ट ए में गर्ग ने 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं. इसके अलावा टी-20 में गर्ग ने अबतक 11 मैच खेले हैं और इस दौरान 132.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 227 रन बनाए हैं. टी-20 में गर्ग के नाम 2 अर्धशतक दर्ज है. 

ये भी पढ़ेऐसे क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट में भारत की ओर से किया डेब्यू, बाद में पाकिस्तान की तरफ से खेले

शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान सुपर लीग में मिलते हैं 54 लाख से 74 लाख तक 
आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेला जाता है. pcb.com.pk के खबर के अनुसार शाहिद अफरीदी (Shaihid Afridi) को PSL 2020 में डायमंड कैटेगरी में रखा गया जिसमें उनकी कमाई ₹54 लाख to ₹77 लाख तक होती है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि भारत के युवा (Priyam Garg) आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अफरीदी से 3 गुणा ज्यादा पैसे कमाने वाले हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.