
Who Can Replace Ruturaj Gaikwad In IPL 2025: सीएसके (CSK) के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए जिससे एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को टीम की बागडोर मिली है. सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि की . कोच फ्लेमिंग ने ये भी कहा है कि ऋतुराज के रिप्लेसमेंट को लेकर बात हो रही है. वहीं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गायकवाड़ की जगह किस खिलाड़ी को चेन्नई की टीम टीम में शामिल कर सकती है. ऐसे में जानते हैं ऐसे तीन दावेदार के बारे में जिसे सीएसके गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल कर सकती है.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट को लेकर सबसे बड़े दावेदार के तौर पर पृथ्वी शॉ सामने आ रहे हैं. भले ही आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा है लेकिन इस खिलाड़ी के पास टैलेंट की भरमार है. आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बावजूद, मुंबई में जन्मे दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को अब टूर्नामेंट में वापसी का मौका मिल सकता है. शॉ ने 79 आईपीएल मैचों में 1892 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया . उन्होंने 2018 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया और अपनी टीम को पावरप्ले में तेज शुरुआत देने के लिए जाने गए. भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान गायकवाड़ की कमी को पूरा करने के लिए सीएसके के लिए एक विस्फोटक विकल्प की जरूरत है और शॉ एक शानदार विकल्प हो सकते हैं.
साल 2024 में शॉ के रिकॉर्ड पर डालते हैं नजर (Shaw's stats in T20 tournaments since IPL 2024.)
SMAT 2024- 9 पारी में 197 रन , 21.89 औसत , 156.35 का स्ट्राइक रेट
England One Day Cup 2024- 8 पारी में 343 रन, 42.88 की औसत के साथ, 117.87 स्ट्राइक रेट, तीन अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे.
आईपीएल 2024- शॉ ने आईपीएल 2024 में 8 मैच खेलकर 194 रन बनाए थे जिसमें उनका औसत 24.75 का रहा था और उन्होंने 163.64 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे. पिछले सीजन आईपीएल में शॉ़ ने एक अर्धशतक जमाने का कमाल किया था.

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)
दूसरे सबसे बड़े दावेदार डेवाल्ड ब्रेविस हैं. सीएसके को एक तूफानी बल्लेबाज की जरूरत है और डेवाल्ड इस विकल्प को पूरा कर सकते हैं. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक विदेशी विकल्प बचे हुए हैं. डेवाल्ड ब्रेविस सीएसके के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है. ब्रेविस, जो पहले MI के लिए खेल चुके हैं, ने SA20 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें बाकी बचे सत्र के लिए CSK टीम में शामिस कर सकता है.

आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre)
भारत के उभरते हुए क्रिकेटर आयुष म्हात्रे टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह लेने के लिए एक और मजबूत दावेदार हैं. हाल ही में सीएसके नेने म्हात्रे को मिड-सीजन ट्रायल के लिए भी बुलाया था. 17 साल के खिलाड़ी को आईपीएल 2025 मेगा-ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन उसे मिड-सीजन ट्रायल के लिए बुलाया गया, जो यह दर्शाता है कि सीएसके उनके टैलेंट
को जान रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं