
Prithvi Shaw Record: दुनिया चाहे कुछ भी कहें, आलोचक चाहे कुछ भी कहें, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बार फिर से छा जाने के लिए तैयार हैं. चोट के कारण पिछले काफी लंबे समय से सक्रिय क्रिकेट से दूर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब जब लौटे हैं, तो एक ऐसे रिकॉर्ड के साथ, जिसकी गूंज सेलेक्टरों तक जाएगी ही जाएगी. समय भी सही है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के ढलान पर हैं. और साफ है कि पृथ्वी शॉ जब भी खेलेंगे, तो बतौर ओपनर ही खेलेंगे. बाकी किसी भी स्थान पर न उनकी शैली फिट बैठती है और न ही उन्हें खिलाया ही जाएगा.
यह भी पढ़ें:
'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया
पृथ्वी का सुपर कारनामा
शुक्रवार को शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के एक और राउंड के मुकाबले के शुरुआती दिन पृथ्वी शॉ का गुस्सा छत्तीसगढ़ के बॉलरों पर फूटा. रायपुर में मुंबई के लिए वापसी करते हुए पृथ्वी ने दिखाया कि वह फिर से बरसने के लिए तैयार हैं. और उन्होंने छत्तीसगढ़ी बॉलरों की कुटाई करते हुए 185 गेंदों पर 18 चौकों और 3 छक्कों से 159 रन बना डाले. पृथ्वी ने लंच से पहले ही शतक जड़ दिया. और इसी के साथ ही वह भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में किसी मैच के पहले ही दिन लंच से पहले दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. यह वह कारनामा है, जो वीरेंद्र सहवाग सहित बाकी आतिशी बल्लेबाज भी नहीं कर सके.
पिछली बार असम को रुलाया था
पृथ्वी ने पिछली बार यह कारनामा तब किया था, जब उन्होंने असम के खिलाफ 383 गेंदों पर 379 रन बनाए थे. यह रणजी इतिहास का दूरा सबसे बड़ा स्कोर था. बहरहाल, शॉ ने अपनी पारी के दौरान भुपेन ललवानी के साथ मिलाकर पहले विकेट के लिए 244 रन भी जोड़े . इससे 41 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं. बता दें कि पृथ्वी चोट के कारण छह महीने बाद सक्रिय क्रिकेट में लौटे हैं. पृथ्वी ने आखिरी मैच पिछले साल 13 अगस्त को खेला था. तब वह इंग्लिश काउंटी में नॉर्थंप्टन के खेले थे. अगस्त में उनके घुटने में चोट लग गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं