
KXIP vs SRH: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के गेंदबाजोें ने कमाल करते हुए हारी हुई बाजी को पलट दिया और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 12 रन से हरा दिया. एक समय हैदराबाद की टीम जीत के दरवाजे पर खड़ी थी लेकिन आखिरी समय में पंजाब के गेंदबाजों ने धमाल किया और हैदराबाद को 114 रन पर ही रोक दिया. बता दें कि पंजाब ने पहले खेलते हुए 126 रन बनाए थे. लेकिन क्रिस जॉर्डन के 3 विकेट और अर्शदीप सिंह के 3 विकेट ने मैच का पासा पलट दिया. वहीं युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे पहले डेविड वॉर्नर को आउट कर पंजाब के लिए जीत की उम्मीद जगाई थी. क्रिस जॉर्डन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैच के आखिरी समय में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है. मैच के बाद ट्विटर पर प्रीति जिंटा के रिएक्शन को लेकर फैन्स के बीच काफी बातें करते नजर आए. रोमांचक मैच में जीत के बाद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा खिलाड़ियों को फ्लाइंग किस करती हुई नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनके द्वारा फ्लाइंग किस की तस्वीरें खूब वायरल हुई है.
Preity Zinta's reactions are the best, always always so fascinating to watch ????????
— valar morghulis (@iisakshi) October 24, 2020
Preity Zinta's reactions are priceless.pic.twitter.com/qWs55yKqUB
— मैं अकेला (@NayabPokiri) October 24, 2020
बता दें कि जब मैच आखिरी समय में पहुंचा तो प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के चेहरे पर खुशी और हैरानी के हाव भाव वाले रिएक्शन देती नजर आईं, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जीत के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब पंजाब की टीम के भी नजर आने लगे हैं.
Kxip win my favourite team kxip preity zinta pic.twitter.com/018qXt5NK4
— Lokesh Babu (@LokeshB08744465) October 24, 2020
25 अक्टूबर को केकेआर और पंजाब की टीम के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. वह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. हैदराबाद के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे लेकिन निकोलस पूरन ने 35 रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 के स्कोर से आगे ले जाने में खास भूमिका निभाई थी.
Preity Zinta ????????after grab losing match to winning side pic.twitter.com/O0SyEHjqoO
— Chevrolet (@VailayGlee) October 24, 2020
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं