विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

टेस्ट क्रिकेट में फिर से आया 'जयसूर्या' का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा Record बनाकर दोहराया इतिहास

Sri Lanka vs Australia, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट हॉल करके टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू करने में सफल रहे हैं

टेस्ट क्रिकेट में फिर से आया 'जयसूर्या' का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा Record बनाकर दोहराया इतिहास
टेस्ट क्रिकेट में फिर से आया 'जयसूर्या' का तूफान

Sri Lanka vs Australia, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट हॉल करके टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू करने में सफल रहे हैं. गाले टेस्ट मैच में  प्रभात जयसूर्या ने गजब की गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे.  प्रभात ने पहले ही टेस्ट मैच में 6 विकेट हॉल करके एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठे ऐसे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया है. 

* Steve Smith का ऐतिहासिक कमाल, एक साथ 10 महान दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़कर रच दिया इतिहास 

इतना ही नहीं प्रभात श्रीलंका के केवल तीसरे ऐसे गेंदबाज भी बने हैं जिन्होंने करियर के पहले टेस्ट मैच मे 6 विकेट हॉल करने में सफलता पाई है. प्रभात से पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका के लिए उपुल चंदना और प्रवीण जयविक्रमा ने किया था. चंदना ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में एक पारी में 6 विकेट लेने में सफल रहे थे. 

वहीं,  प्रवीण जयविक्रमा ने साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 92 रन देकर पहली पारी में 6 विकेट चटकाने में सफल रहे, अब प्रभात जयसूर्या ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी के दौरान 118 रन देकर 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

टेस्ट डेब्यू पर छह विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज
उपुल चंदना
प्रवीण जयविक्रमा
प्रभात जयसूर्या

वैसे टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने के शतक के बदौलत 364 रन बना पाने में सफल रही है. स्मिथ ने शानदार 145 रन की नाबाद पारी खेली और मार्नस ने 104 रन बनाए थे. 

अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम का बेहद व्यस्त कार्यक्रम, जिम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच-रिपोर्ट

टीम इंडिया में 7 अलग-अलग कप्तान क्यों? अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया जवाब  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: