
IPL 2020: मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) की टीम के खिलाड़ी क्वारंटीन खत्म करके खूब अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा टीम के खिलाफ अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी ध्यान दे रहे हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपनी फिटनेस के लिए वर्क आउट कर रहे हैं. रोहित ने इंस्टाग्राम पर वर्क आउट करते हुए तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. रोहित की तस्वीर पर उनकी वाइप रितिका (Ritika Sajdeh) ने भी कमेंट किया है. रितिका ने दिल की इमोजी पोस्ट की है. बता दें कि आईपीएल खेलने के लिए रोहित अपने परिवार के साथ यूएई गए हुए हैं. मुंबई इंडियंस टीम के सभी खिलाड़ी अबू धाबी के लक्जरी होटल में रह रहे हैं.
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 1, 2020
गौरतलब है कुछ दिन पहले रोहित और वाइफ रितिका ने साथ में वर्क आउट करते हुए वीडियोे भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. रोहित शर्मा (Rohit sharma in IPL) 188 मैच खेले हैं और 4898 रन बनाने में सफल रहे हैं, रोहित ने आईपीएल में 1 शतक और 36 अर्धशतक जमाया है.
पिछले आईपीएल में हिट मैन ने 15 मैच में 405 रन बनाए थे. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस बार भी मुंबई टीम रिकॉर्ज पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने की कोशिश करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं