
Piyush Chawla Praises Two Match Winners Of KKR: आईपीएल 2025 का छठवां मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी स्थित असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (बरसापारा स्टेडियम) में खेला गया. जहां केकेआर की टीम एकतरफा मुकाबले में 15 गेंद शेष रहते आठ विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो विकेट कीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक रहे. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 61 गेंदों का सामना किया. इस बीच 159.02 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 97 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और छह बेहतरीन छक्के निकले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
हालांकि, टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला का कुछ और ही मानना है. उन्होंने जीत का श्रेय क्विंटन डी कॉक को नहीं बल्कि इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली और भारतीय स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को दिया है. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान चावला ने कहा, 'वरुण और मोईन को श्रेय जाता है. उन्हें पता था कि गेंद नीची रहने वाली है और पिच पर ज्यादा उछाल नहीं है. उन्होंने धीमी गति से गेंदबाजी की और गेंद को स्पिन होने दिया. 11 से 14 ओवरों के बीच राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट गंवाए. इन दोनों स्पिनरों ने केकेआर के लिए खेल के दौरान नींव रखी.'
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन
बात करें पिछले मुकाबले में मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने मैच के दौरान क्रमशः चार-चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. अली के शिकार यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा बने. जायसवाल को उन्होंने हर्षित राणा, जबकि नितीश को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
वहीं वरुण चक्रवर्ती ने विपक्षी टीम के कप्तान रियान पराग के अलावा वानिंदु हसरंगा को अपने जाल में फंसाया. चक्रवर्ती ने पराग को क्विंटन डी कॉक के हाथों विकेट के पीछे, जबकि हसरंगा को अजिंक्य रहाणे के हाथों आउट करते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ने के लिए मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें- 'इंजमाम उल हक नहीं हैं', जिसे माना जा रहा था पाकिस्तान का भविष्य, उसी की 'प्रोफेसर' ने की बेइज्जती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं