NDTV Khabar

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

Updated: 28 अप्रैल, 2018 12:22 AM

नए कप्तान श्रेयस अययर के नाबाद 93 रन के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. (फोटो: बीसीसीआई)

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

सलामी बल्‍लेबाज कोलिन मुनरो (33) ने दिल्‍ली के लिए अच्छी शुरुआत‍ की.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

दिल्ली को ओपनर पथ्वी शॉ और कोलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 6.6 ओवरों में 59 रन की साझेदारी की.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

18 साल के युवा बल्लेबाज पथ्वी शॉ के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने चार विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

पृथ्‍वी शॉ और अययर के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदार हुई.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

कप्तान श्रैयस अययर ने 40 गेंदों पर तीन चैकों और 10 छक्कों की मदद नाबाद 93 रन बनाए.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिस लिन का विकेट लेकर दिल्‍ली को पहली सफलता दिलाई.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की खराब शुरुआत रहीं. कोलकाता 4 विकेट खोकर सिर्फ 46 रन ही बना पाई.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ग्लैन मैक्सवेल को दो-दो विकेट लिए.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

रसैल और शुभम गिल के बीच छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

ट्रेंट बोल्ट ने रॉबिन उथप्पा (1) और सुनील नारायण (26) का विकेट लिया.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

आखिरकार दिल्‍ली ने अपनी जीत दर्ज करते हुए कोलकाता को 55 रनों से करारी मात दी.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com