NDTV Khabar

Asia Cup 2022: पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप

Updated: 12 सितंबर, 2022 07:28 AM

Asia Cup 2022: श्रीलंका ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठा खिताब अपने नाम किया.

Asia Cup 2022: पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप

हारिस रऊफ ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके. (एएफपी)

Asia Cup 2022: पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप

भानुका राजपक्षे ने 45 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को मुश्किल स्थिति से बचाया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए. (एएफपी)

Asia Cup 2022: पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप

मोहम्मद रिजवान ने टूर्नामेंट में एक बार फिर शानदार बैटिंग की और 55 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. (एएफपी)

Asia Cup 2022: पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप

प्रमोद मदुशन टूर्नामेंट से पहले श्रीलंकाई टीम में एक बहुत ही अनजान नाम था. लेकिन उन्होंने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया और सभी का ध्यान खींचा.फाइनल मैच में उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. (एएफपी)

Asia Cup 2022: पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप

वानिंदु हसरंगा ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल का प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने बैटिंग के दौरान 21 गेंदों में 36 रनों की अहम पारी खेली. इसके बाद हसरंगा ने 3 अहम विकेट झटके. (एएफपी)

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com