
Phil Salt on toughest bowler in the world cricket: आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) की ओर से खेल रहे फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो सबसे खतरनाक मानते हैं और उसके खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. वर्तमान क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. लेकिन सॉल्ट ने बुमराह को सबसे चैलेंजिंग गेंदबाज अपने लिए नहीं माना है. फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड के जोफ्रा ऑर्चर को सबसे खतरनाक गेंदबाज माना है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उन के लिए सबसे मुश्किल होता है. Jofra Archer की बात करें तो इंग्लैंड के गेंदबाज ने 13 टेस्ट में 42 विकेट लिए हैं तो वहीं, वनडे में 31 मैच खेलकर 54 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में 41 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल करियर की बात करें तो ऑर्चर ने अबतक 44 मैच खेलकर 52 विकेट चटका लिए हैं.
इसके अलावा बुमराह ने (Jasprit Bumrah Profile - Cricket Player India) 45 टेस्ट में 205 विकेट लिए हैं तो वहीं, वनडे में बुमराह के नाम 149 विकेट दर्ज है. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में बुमराह ने 89 विकेट लिए हैं. वहीं, बुमराह ने आईपीएल करियर में 133 मैच में 165 विकेट लिए हैं. बता दें कि आरसीबी के खिलाफ मैच में बुमराह की वापसी हो सकती है. (Phil Salt on Jasprit Bumrah Vs Jofra Archer)

दूसरी ओर फिल सॉल्ट ने अबतक 33 वनडे मैच खेलकर 988 रन बनाए हैं, वनडे में सॉल्ट के नाम एक शतक दर्ज है. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में सॉल्ट ने 1193 रन बना चुके हैं. फिल सॉल्ट ने टी20 इंटरनेशनल में 5 और तीन शतक लगाए हैं. आईपीएल करियर में भी सॉल्ट का परफॉर्मेंस कमाल का रहा है, सॉल्ट ने 24 मैच में 174.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 755 रन बनाए हैं. आईपीएल (IPL) में सॉल्ट के नाम 7 अर्धशतक दर्ज है. बा दें कि इस आईपीएल में सॉल्ट बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं