
India vs England, 1st T20I: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया है. जिसमें इंग्लिश धुरंधर सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट, ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल का नाम भी शामिल है. फ्रेंचाइजी को आगामी सीजन में इन तीनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीदे हैं. मगर भारतीय दौरे पर आए इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने पहले ही मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उसे देख कहीं ना कहीं आरसीबी की टीम कुछ खास खुश नहीं हो रही होगी.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए पारी का आगाज करने मैदान में उतरे फिल साल्ट ने पहले मुकाबले में कुल तीन गेंदों का सामना किया. इस बीच वह खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए लियाम लिविंगस्टोन का हाल भी कुछ वैसा ही रहा. टीम को लिविंगस्टोन से काफी उम्मीदें थी. मगर वह दो गेंदों में बिना खाता खोले आउट गए.
पहले टी20 मुकाबले में अपने दो धुरंधरों के शून्य पर आउट हो जाने के बाद आरसीबी की नजर निचके क्रम के ऑलराउंडर जैकब बेथेल पर टिकी हुई थी. 21 वर्षीय बेथेल ने विकेट पर पैर तो जमाया. मगर वह पारी को लंबी खींचने में नाकामयाब रहे. उन्होंने टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 14 गेंदों का सामना किया. इस बीच 50.00 की स्ट्राइक रेट से महज सात रन बनाकर आउट हुए.
बता दें आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इंग्लैंड के लिए इन तीनो खिलाड़ियों के लिए 22.85 करोड़ रूपये खर्च किए हैं. फ्रेंचाइजी ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़, लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ और जैकब बेथेल को 2.60 करोड़ में खरीदा है.
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, नुवान थुशारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडारे, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG, 1st T20I: अर्शदीप से लेकर बटलर तक, पहले टी20 मुकाबले में बनें 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं