लोग बहुत नकारात्मक कहते रहे, लेकिन आर. अश्विन ने इस गेंद को 'टी20 बॉल ऑफ द सेंचुरी' बना दिया, VIDEO

अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम पेज पर इस गेंद के बारे में कहा कहा कि 4 अप्रैल 2014 को ढाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया यह मैच मेरे लिए बहुत ही यादगार रहा. उन्होंने कहा कि इस गेंद की खास बात रणनीति रही और टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही मैंने यह प्लान तैयार कर लिया था. 

लोग बहुत नकारात्मक कहते रहे, लेकिन आर. अश्विन ने इस गेंद को 'टी20 बॉल ऑफ द सेंचुरी' बना दिया, VIDEO

रविचंद्रन अश्विन की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

शेन वॉर्न की गैटिंग बॉल या बॉल ऑफ द सेंचुरी के बारे में तो सभी जानते हैं. और हो सकता है कि टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी टी20 बॉल ऑफ द सेंचुरी (T20 ball of the century) के बारे में जानते हों! और अगर नहीं जानते, तो बता दें कि साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में हाशिम अमला को ऐसी गेंद फेंकी, जो टी20 बॉल ऑफ द सेंचुरी बन गई. इस गेंद को फेंकने के लिए आर. अश्विन ने बहुत ही खास रणनीति बनाई थी, जिसका खुलासा अब इस ऑफ स्पिनर ने किया है. 

अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम पेज पर इस गेंद के बारे में कहा कहा कि 4 अप्रैल 2014 को ढाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया यह मैच मेरे लिए बहुत ही यादगार रहा. उन्होंने कहा कि इस गेंद की खास बात रणनीति रही और टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही मैंने यह प्लान तैयार कर लिया था. 


ऑफ स्पिनर ने कहा कि मेरी इस रणनीति को लेकर लोग इसे नकारात्मक बताते रहे, लेकिन मैं इससे जुड़ा रहा. लोगों का कहना था कि इतनी जल्द ही राउंड द विकेट आना बहुत ही नकारात्मक है, लेकिन मैंने अपने प्लान पर आगे बढ़ने का फैसला किया. मैंने उस समय सोचा कि इस रणनीति पर काम करने का यह एकदम सही समय है. मैंने इसे इस मैच में आजमाया और यह पूरी तरह से कारगर रही

भारत ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक ने पारी की शुरुआत की. डिकॉक जल्द आउट हो गए थे और इसके बाद आर अश्विन ने हाशिम अमला को बोल्ड किया, तो अमला सहित हर कोई इस गेंद से हैरान रह गया और इस गेंद को टी20 बॉल ऑफ द सेंचुरी कहा गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर खास बात कही थी.