
अब जबकि भारत में होने वाले World Cup 2023 में 27 जून से सौ दिन बाकी बचे हैं, तो मंगलवार को आईसीसी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया. और इसके जारी होते ही अलग-अलग पहलुओं से रिएक्शन भी आ रहे हैं. उदाहरण के तौर पर PCB ने कहा है कि उसके भारत आने पर अभी भी संशय है और टीम का आना सरकार की मंजूरी पर है, वगरैह..वगैरह. बहरहाल, उम्मीद के हिसाब से पाकिस्तान के मैच दक्षिण भारत में खेले जाएंगे. लीग दौर में टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन आधार पर खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम अपने मैच हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाएंगे. वैसे अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी करता है, तो इसे "हालात" के आधार पर कोलकाता स्थानांतरित किया जा सकता है. इसके लिए पाकिस्तान को पहले या चौथे नंबर पर आना होगा क्योंकि पहला सेमीफाइनल मुंबई में खेला जाएगा. हालाकि, अगर टीम दूसरे या तीसरे स्थान पर रहती है, तो फिर वह दूसरे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी करेगी, जो स्थानांतरित नहीं होगा. अब फैंस ने इस बन रही स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए हैं.
Asian Games 2023 में यह 15 सदस्यीय टीम चुन सकता है BCCI, गौर फरमा लें, इस वजह से सितारे रहेंगे नदारद
Semi Final scenario (Espncricinfo):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2023
if India qualifies for the Semis, their match will be held in Mumbai. Unless their opposition is Pakistan, in which the match will be hosted by Kolkata. pic.twitter.com/Dv4m8dIOJ3
इन भाई साहब की सोच भी देख लो
As the maharastra government will never allow Pakistanis to come there!!
— Sujal (@Sujal_Pandey07) June 27, 2023
यह फैन अपना ही सुर लगा रहा है
Yeah last time someone visited Mumbai from Pakistan it was disaster.
— SHUBHAM SINGH (@Singhh_ji) June 27, 2023
लो जी परिणाम की भविष्यवाणी कर दी गयी है
India trashing Pakistan at Kolkata with help of Rohit Sharma Virat Kohli partnership pic.twitter.com/ZBPq9pu2nT
— DJ_Here (@DJHere5) June 27, 2023
जिंबाब्वे पाकिस्तान को हरा देगा
Zimbabwe will beat Pakistan and qualify for semis
— Amrendra (@amrendraa77) June 27, 2023
--- ये भी पढ़ें ---
* World Cup 2023: पाकिस्तान टीम को लेकर वसीम अकरम ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, 'यदि पाकिस्तान टीम के...'
* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं