विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

पीसीबी ने की पीएसएल को आईपीएल की कैटेगिरी लाने की तैयारी, अगले साल से लागू होगा यह प्लान

पीसीबी चेयरमैन बोले कि यह पूरा मसला पैसों का खेल है. जब पाकिस्तान में क्रिकेट मुद्रा बढ़ेगी, तो हमारा सम्मान भी बढ़ेगा.

पीसीबी ने की पीएसएल को आईपीएल की कैटेगिरी लाने की तैयारी, अगले साल से लागू होगा यह प्लान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और पूर्व कप्तान रमीज राजा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीसीबी के चेयरमैन रमीज भी अब अपने पाकिस्तान सुपर लीग को आईपीएल के बराबर खड़ा करने की योजना बना रहे हैं!! राजा ने कहा है कि वह अपने पीएसएल के ड्रॉफ्टिंग सिस्टम से आगे बढ़कर नीलामी सिस्टम की ओर जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्शन सिस्टम के लिए बाजार के हालात अनुकूल थे. और हम पीएसएल टीम के मालिकों क साथ बैठकर इस बारे में विचार-विमर्श करेंगे. नीलामी  मॉडल पीएसएल को आईपीएल की कैटिगरी में खड़ा कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: इंडियंस की तैयारी शुरू, रोहित और बुमराह जुड़े, यह है कोचिंग स्टॉफ का खास प्लान

उन्होंने एक वेबसाइट कहा कि हमें वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर होने के लिए नए विकल्पों की जरूरत है क्योंकि हमें पैसों की जरूरत है.  अगले सत्र से पीएसएल के मॉडल को लेकर बहस हो रही है. उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि अगले सीजन से पीएसएल के लिए नीलामी का मॉडल अपनाया जाए. बाजार की ताकतें इसके लिए अनुकूल हैं. हम टीम मालिकों के साथ बैठेंगे और विचार-विमर्श करेंगे. 

यह भी पढ़ें:  अब एक मैच में मिलेंगे 8 DRS, कैच समेत और भी कई नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

पीसीबी चेयरमैन बोले कि यह पूरा मसला पैसों का खेल है. जब पाकिस्तान में क्रिकेट मुद्रा बढ़ेगी, तो हमारा सम्मान भी बढ़ेगा. और वित्तीय व्यवस्था की एक ताकत  पीएएसल है. उन्होंने कहा कि अगर हम पीएसल को ऑक्शन मॉडल में लेकर आते हैं और टीमों के पर्स की रकम बढ़ाते हैं. इसके बाद मैं अपने टूर्नामेंट को आईपीएल के ब्रैकेट में लेकर आऊंगा. पीएसएल पिछले महीने ही खत्म हुआ था. फाइनल में लाहौर क्वांडर्स ने मुल्तान सुल्तान को मात दी थी. 

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com