
अब जबकि World Cup 2023 नजदीक आ रहा है, तो उससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) को फिर से बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बना लिया है. रिपोर्ट के अनुसार इंजमाम एक बार फिर से चीफ सेलेक्टर बनने के लिए तैयार हैं. वहीं, अगले हफ्ते तक यह भी साफ हो जाएगा कि टीम डॉयरेक्टर मिकी ऑर्थर और हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न राष्ट्रीय चयन समिति का हिस्सा बने रहेंगे या नहीं. मिकी ऑर्थर अभी तक पूरी तरह से पाकिस्तान टीम के साथ नहीं जुड़े हैं, लेकिन PCB के सामने समस्या पहले ही खड़ी हो गई है.
PCB के सूत्र ने पुष्टि करते हुए कहा कि इजंमाम ने एक बार फिर से चीफ सेलेक्टर का पद संभालने के लिए सहमति दे दी है. इससे पहले इंजी साल 2016 और 2019 में यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं, लेकिन इंजमाम की हामी के साथ ही एक बड़ा सवाल टीम डॉयरेक्टर और हेड कोच को लेकर भी खड़ा हो गया है. सूत्र ने बताया कि क्रिकेट तकनीकी कमेटी के सदस्यों में मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज और इंजमाम उल हक नई चयन समिति के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं. और अभी इस बाबत निर्णय लिया जाना बाकी है कि क्या ऑर्थर और ब्रैडवर्न को इसमें बरकरार रखा जाए या नहीं.
उन्होंने कहा कि मिस्बाह कप्तान बाबर आजम से बातचीत करन के बाद अपनी सिफारिशों को बोर्ड चेयरमैन जका अशरफ को भेजेंगे. बाबर से यह पूछा जाएगा कि क्या टीम डॉयरेक्टर और हेड कोच को चयन समिति का हिस्सा बनाने का प्रयोग सफल रहा है या नहीं. सूत्र ने कहा कि एक बार बाबर के विचार लेने के बाद क्रिकेट तकनीकी कमेटी चेयरमैन को अपनी सिफारिशें भेजेगी. इसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि क्या केवल इंजी को नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया जाए या फिर पूरी चयन समिति में बदलाव किया जाए.
पिछले चेयरमैन नजम सेठी के कार्यकाल में नई चयन समिति का गठन किया या था. इसमें ऑर्थऱ और ब्रैडबर्न को भी जगह दी गई थी. और ये दोनों ही इसी शर्त पर पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े थे कि वे टीम चयन में भी उनका दखल रहेगा. पिछली चयन समिति के चेयरमैन पूर्व क्रिकेटर हारुन रशीद थे. ऑर्थर को अभी भी पाकिस्तान टीम से जुड़ना है क्योंकि वह डर्बीशायर काउंटी के साथ कोचिंग से जुड़कर काम कर रहे हैं. वह एशिया कप के आखिरी हिस्से में टीम से जुड़ेंगे और फिर वह भारत में होने वाले World Cup 2023 और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे में उपलब्ध रहेंगे. लेकिन इंजमाम के सहमति देने के बाद अब PCB के सामने नया सवाल खड़ा हो गया है कि वह पुरानी व्यवस्था को बरकरार रखे या इसमें बदलाव करे.
--- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं