
पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan Cricket) में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान (Younis Khan) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहम़द को टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया गया है. इसके अलावा मुश्ताक अहम़द (Mushtaq Ahmed) पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मेंटर की भी भूमिका निभाएंगे. बता दें कि इन दो पूर्व दिग्गजों की नियुक्ती इंग्लैंड दौरे के लिए हुई है. यानि इंग्लैंड दौरे के दौरान पाकिस्तान के ये पूर्व दिग्गज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रहेंगे. यूनुस खान ने पाकिस्तान का बल्लेबाजी कोच बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है और कहा कि अपने देश के लिए फिर से काम करने का मौका मिल रहा है यह मेरी लिए खुशी की बात है. खान ने कहा कि उन्हें पता है कि इंग्लैंड का दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है, मैं इस चैलेंज को स्वीकार करता हूं.
PCB have announced the appointments of Younis Khan as batting coach and Mushtaq Ahmed as spin-bowling coach and mentor for Pakistan's upcoming tour of England #ENGvPAK
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 9, 2020
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यूनुस खान (Younis Khan) और मुश्ताक अहम़द (Mushtaq Ahmed) जैसे दिग्गज इंग्लैंड दौरे में पाकिस्तान के युवा टीम के साथ रहेंगे. पाकिस्तान के खिलाड़ियों को काफी खुश सीखने को मिलेगा.
Younis Khan “For me, there has never been a bigger honour and a better feeling than to represent my country and I feel privileged to have been again offered the opportunity to serve it for a challenging but exciting tour of England” #ENGvPak
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 9, 2020
बता दें कि यूनुस खान ने पाकिस्तान की ओर से 118 टेस्ट में 34 शतक जमाते हुए कुल 10099 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में उनके नाम 7 शतक दर्ज है. यूनुस खान पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उनके नाम पाकिस्तान क्रिकेट में कई नाम दर्ज है. यूनुस पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. बता दें कि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने अपना पहला टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीतने में सफल रहा था. 2015 वर्ल्डकप के बाद यूनुस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
वहीं मुश्ताक अहम़द (Mushtaq Ahmed) ने पाकिस्तान की ओर से 52 टेस्ट में कुल 185 विकेट लेने में सफल रहे थे. पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर में मुश्ताक गिने जाते रहे हैं. पाकिस्तान की टीम जुलाई के अंत में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच खेलने वाली है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं